Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमजन की सेवाभाव से अभिभूत हुए खिलाड़ी, बदल गई धारणा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Mar 2021 06:45 AM (IST)

    जिले में पहली बार किसी खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई।

    Hero Image
    आमजन की सेवाभाव से अभिभूत हुए खिलाड़ी, बदल गई धारणा

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में पहली बार किसी खेल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 36 से अधिक टीमों के 900 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कई खिलाड़ियों के साथ उनके परिजन भी आए हुए थे। ऐसे में चार से पांच दिन तक कोच व खिलाड़ी मिलाकर 1200 से अधिक पूरे देश से आए अतिथियों का शहरवासियों ने खूब स्वागत किया। शहर के दुकानदारों से लेकर आमजन की मेहमाननवाजी से दूसरे राज्यों से आए खिलाड़ी इतने खुश हुए कि कई फिल्मों में हरियाणा के लोगों की पेश की अक्खड़पन व अभद्रता की छवि भी टूट गई। उनकी हरियाणा के प्रति धारणा की ही बदल गई। हालांकि पांच दिन चली प्रतियोगिता में प्रशासनिक दूरी बनी रही। यह दूरी आयोजकों की वजह से थी, यहां प्रशासन ने खुद बनाई हुई थी। इसका दोनों पक्ष के लोग नहीं बोल रहे। पुलिस ने तो खिलाड़ियों की सुरक्षा में दिन रात एक कर दी। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने खिलाड़ियों की सुध नहीं ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मणिपुर की अलीना, तौउ थीनगाबी, टी साया देवी, केरला के यामीन हमेश व आयुश कुमार, एमपी के हेमन्य केवत, तेलांगना के शेख अमन पासा व तमिलनाडु की के कविता व नटराजन ने बताया कि उनके मन में हरियाणा के प्रति अलग छवि थी। बॉलीवुड के साथ कई दक्षिणी फिल्मों में भी हरियाणा के बारे में गलत दृष्टिकोण दिखाया जाता है। लेकिन फतेहाबाद में आकर उन्हें अपनापन का अहसास हुआ। खाने में खीर, दूध, हलवे के साथ उनकी पसंद का वेज व नॉनवेज दिया गया। यहां तक कि वे जिस अग्रवाल धर्मशाला के बाहर रुके थे, वहां पर चाय बनाने वाले रामनाथ ने सैकड़ों महिला खिलाड़ियों को चाय निश्शुल्क दी। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने उन्हें दूध व चाय के रुपये देने के लिए कहा, लेकिन रामनाथ ने सभी खिलाड़ियों को अपनी बेटी मानते हुए रुपये नहीं लिए। इतना ही नहीं, उन्हें देश के लिए पदक जीतने की कामना भी की।

    इसके बाद खेल आयोजक समिति के पदाधिकारियों को रामनाथ के बारे में पता चला तो उन्हें सम्मानित किया गया। अग्रवाल सभा के चुनाव में आए डीआरओ राजेश ख्यालिया, एसोसिएशन के सीईओ सोहेल अहमद, कोच दिनेश, प्रदीप व बल्लू यादव ने रामनाथ को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। फतेहाबाद के खान-पान व व्यवहार देखकर मन प्रसन्न हो गया

    हरियाणा के छोटे से जिला फतेहाबाद ने विभिन्न राज्यों से आए तमाम खिलाड़ियों की तमाम भ्रांतियों को तोड़ते हुए मेहमाननवाजी से सबका दिल जीता है। जिस प्रकार का शांतिमय माहौल खिलाड़ियों को यहां मिला। लोगों का वुशु खेल के प्रति लगाव बढ़ता देखा गया। वह वुशु खेल को नई ऊंचाई देगा। सभी खिलाड़ी व कोच इस तरह के आमजन का व्यवहार खान-पान देकर प्रसन्न हैं।

    - सोहेल अहमद, सीईओ

    comedy show banner
    comedy show banner