Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 4 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:47 PM (IST)

    रतिया में पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता अज्ञापाल ने बताया कि आरोपी राजकुमार ने उसके भाई अजय से नौकरी के नाम पर पैसे लिए थे लेकिन न तो नौकरी दिलवाई और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    सरकारी नौकरी का झांसा देकर 4 लाख की ठगी। सांकेतिक फोटो

    संवाद सूत्र, रतिया (फतेहाबाद)। सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख की ठगी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शहर रतिया निरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को अज्ञापाल निवासी गांव धनूर, तहसील रानियां, जिला सिरसा ने शिकायत दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि उसके भाई अजय से आरोपित ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 4 लाख की राशि ले ली थी। आरोपित ने न तो नौकरी दिलवाई और न ही पैसे वापस किए। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित राजकुमार उर्फ राज सोलंकी निवासी कंवलगढ़ को गिरफ्तार किया गया।