लखेरा समाज के लोगों ने एकजुट रहकर भाईचारे का दिया संदेश : दुड़ाराम
जागरण संवाददाता फतेहाबाद । लखेरा समाज के लोग मेहनतकश व ईमानदार हैं। लखेरा समाज के ल

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद । लखेरा समाज के लोग मेहनतकश व ईमानदार हैं। लखेरा समाज के लोगों ने अपनी मेहनत के बलबूते पर समाज में एक अलग पहचान बनाई है। यह विचार विधायक दुड़ाराम ने सोमवार को स्थानीय कुलदीप रिजोर्ट में लखेरा समाज द्वारा आयोजित अखिल हरियाणा लखेरा महासभा के शपथ ग्रहण समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहे। समारोह में रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा, पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, पैरा ऑलम्पिक विजेता योगेश कथूनिया, अखिल हरियाणा लखेरा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र लखेरा, राजेश कुमार लाडवी सहित समूचे हरियाणा प्रदेश के लखेरा महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि लखेरा समाज के लोगों ने हमेशा ही एकजुट रहकर भाईचारे का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कमेरे वर्ग से ऊपर उठकर समाज के लोगों ने अपनी मेहनत के दम पर देश व प्रदेश में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि योगेश कथूनिया ने पैरा ऑलम्पिक में पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लखेरा समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विधायक लक्ष्मण नापा, बलदेव ग्रोहा, महासभा के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र लखेरा ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मिलकर समाज के लिए एक धर्मशाला की जगह हरियाणा प्रदेश में कहीं दिलवाने के लिए प्रयास करेंगे।
इस मौके पर रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि लखेरा समाज को हाल ही में डीएनटी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा सरकार अंत्योदय की सरकार है, जिसका मिशन अंतिम पायदान पर बैठे हर व्यक्ति का कल्याण करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डीएनटी का आने वाला समय स्वर्णिम होगा। उन्होंने कहा कि लखेरा महासभा के प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र लखेरा एक मेहनती व ईमानदार व्यक्ति हैं, जो हमेशा ही समाज को एकजुट करने में लगा है।
महेन्द्र लखेरा ने विधायक दुड़ाराम व लक्ष्मण नापा सहित विभिन्न प्रदेशों व जिलों से आए लखेरा समाज के आए लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर महासचिव रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष रामकिशन, सुरेन्द्र भोकल, राममेहर लखेरा, जितेन्द्र लखेरा कैथल, चरण सिंह दिवान, राजेश मास्टर, कुलदीप चरखी, रिटायर्ड इंस्पेक्टर सुरेन्द्र लखेरा, रिटायर्ड डीएसपी राज कुमार, विक्रम डाबड़ा, सुनील एडवोकेट, वेद प्रकाश हरिपुरा, रणबीर अयालकी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।