जाखल जंक्शन पर ट्रेनों का ठहराव कम होने यात्री परेशान
संवाद सूत्र जाखल जाखल जंक्शन उत्तर भारत के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में शुमार है। इसकी

संवाद सूत्र, जाखल :
जाखल जंक्शन उत्तर भारत के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में शुमार है। इसकी वजह है पार्सल व यात्रियों के आवागमन की वजह से जंक्शन पर होने वाली आय। दरअसल, जंक्शन को पार्सल के जरिए अच्छी खासी आय होती है। लेकिन रेलवे द्वारा जाखल जंक्शन से गुजरने वाली दर्जनभर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए, जंक्शन पर इसके ठहराव का समय अपेक्षाकृत कम होने से रेलवे की आय व ट्रेनों में चढ़ने उतरने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। ज्ञातव्य है जाखल जंक्शन पर अपडाउन लाइन में रुकने वाली कई ट्रेनों का ठहराव समय सारणी में दो से चार मिनट का है। ऐसे में बुजुर्ग, महिला व बच्चों का कोच में चढ़ पाना तक मुश्किल है। इससे यात्रा में समय तो बेशक कम लगता है, लेकिन मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आलम ये है कि रेलवे के इस फार्मूले से कई बार यात्री हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। इसे लेकर जाखल जंक्शन से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, कि इतने कम समय में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं आखिरकार कोच में कैसे चढ़ पाएंगे। ट्रेनों का हुआ आवागमन
जाखल जंक्शन से हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों पंजाब, यूपी, मध्यप्रदेश, मुंबई, कोलकाता, आसाम, बिहार, जम्मू से कन्याकुमारी तक ट्रेनों का आवागमन होता है। ऐसे में हजारों यात्री यहां से अपने गंतव्य के लिए ट्रेने पकड़ते हैं। खासकर धान व गेहूं सीजन में तो बड़ी संख्या में यात्रियों को जाखल से विभिन्न रूटों की तरफ जाना होता है। ऐसी स्थिति में ट्रेनों के ठहराव का समय कम होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने रेलवे विभाग से जाखल जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाने की मांग की है
दैनिक यात्री बोले-
दैनिक यात्री संदीप कुमार, कृष्ण, काला, देवराज, सतनाम, श्यामी, रवि, हरकिशन, देवेंद्र ने कहा कि जाखल जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का समय बेहद कम है। जाखल से बड़ी संख्या में यात्री अन्य रूटों की गाड़ी पकड़ते हैं तो उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कई बार तो यात्रियों का सामान भी गाड़ी में रह जाता है। इन गाड़ियों का हैं समय कम
अवध आसाम एक्सप्रेस
छिदवाड़ा एक्सप्रेस
पातालकोट एक्सप्रेस
इंटरसिटी एक्सप्रेस
इंदौर जम्मू एक्सप्रेस
पंजाब मेल एक्सप्रेस,-
नोट: एसी सरायरोला आदि अनेकों एक्सप्रेस ट्रेनें है जो जाखल जंक्शन पर लगभग 2 से 4 मिनट ही रुकती है। क्या बोले समाजसेवी
जन चेतना मंच के प्रधान बृजपाल, ह्यूमन राइट्स से डा. राजेश कुमार, आढ़त एसोसिएशन से सुरेश गर्ग व किरण शर्मा ने कहा की ट्रेनों का ठहराव कम समय होने से व्यापारियों, दैनिक यात्रियों सहित लंबे रूट के आने जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना है। ट्रेन में यात्रा के दौरान कई स्टेशनों के बाद जाखल जंक्शन पर ही खाने पीने की वस्तुएं व अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था है, लेकिन ट्रेन कम समय रुकने के चलते यात्री खानपान की वस्तुएं या पानी भी नहीं भर सकते हैं। उन्होंने रेलवे प्रशासन व स्थानीय विधायक से मांग की है कि जाखल स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाने की ओर कदम उठाएं। क्या कहते हैं रेलवे वेंडर
रेल वेंडर जोनी कुमार, रिकू शर्मा, संजय, बंटी, बिल्लू, जय सिंह, सुरेश आदि ने कहा कि जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव का समय इतना कम है कि कोई भी यात्री ट्रेन से उतरकर खानपीन की वस्तुएं नहीं खरीद पाता, जिसके कारण उन्हें आर्थिक हानि हो रहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।