जिले में चार ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहां शिक्षक पूरे, नौवीं कक्षा में शुरू होगा इंग्लिश मीडियम
शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने व प्राइवेट स्कूलों की बराबरी करने
मुकेश खुराना, फतेहाबाद :
शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने व प्राइवेट स्कूलों की बराबरी करने के लिए विभाग नौवीं कक्षा में इंग्लिश मीडियम शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में ऐसे स्कूलों को लिया गया है जहां पर इन कक्षाओं में शिक्षक पूरे हैं। विभाग ने जब ऐसे स्कूल छांटने शुरू किए तो पोल भी खुलकर सामने आ गई है। विभाग को सीनियर सेकेंडरी दस स्कूल भी ऐसे नहीं मिले हैं जहां पर शिक्षक पूरे हैं और इंग्लिश मीडियम माध्यम शुरू किया जा सके। जिला के चार ही ऐसे स्कूल हैं जहां पर शिक्षक पूरे हैं। उनमें तीन शहर के स्कूल हैं तो एक स्कूल ग्रामीण है जो मात्र शहर से 10 किलोमीटर दूर है। ये स्थिति पूरे प्रदेश में सामने आई है। विभाग ने 310 स्कूल चुनने थे लेकिन मात्र 114 स्कूलों का ही चयन हो सका है। इनमें ही विज्ञान व गणित विषय के प्राध्यापक पाए गए हैं।
विभाग की तरफ से जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी हुए आदेशों के अनुसार कक्षा नौंवी में अंग्रेजी माध्यम सेक्शन शुरू किया जाना है। प्रथम चरण में 310 उन्हीं स्कूलों का चयन होना है जिसमें विज्ञान व गणित प्राध्यापक हैं।
------
इन स्कूलों में शुरू होगी नौवीं में इंग्लिश मीडियम
- राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद
- राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद
- राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिजरावां खुर्द
- राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना
--------
बुक बैंक के लिए मिलेगा 15 हजार का बजट
सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन स्कूलों को पुस्तकालय के लिए 15 हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी। इसके तहत विद्यालय बुक बैंक के लिए कक्षा नौवीं की 50 विज्ञान तथा 50 गणित की अंग्रेजी माध्यम की किताबें खरीदेगा। ये किताबें पूरे साल के लिए होंगी और उसके बाद वापस पुस्तकालय में जमा करवानी होगी।
-----------
दाखिलों के बाद आई सरकार की योजना
शिक्षा विभाग ने नौवीं कक्षा में इंग्लिश मीडियम माध्यम शुरू करने की योजना देरी से बनाई है। स्कूलों में दाखिला हो चुके हैं और जिन विद्यार्थियों ने ये माध्यम लेना था वह प्राइवेट स्कूलों में जा चुके हैं। इसके बारे में खुद स्कूल के ¨प्रसीपल मान रहे हैं। अब स्कूलों में इंग्लिश मीडियम शुरू करने का फायदा नहीं है। विद्यार्थी नए सत्र से ही सरकारी स्कूलों में जुड़ पाएंगे।
---------
शिक्षा विभाग की तरफ से चार स्कूलों का चयन किया गया है जहां पर नौवीं कक्षा में इंग्लिश माध्यम शुरूआत की जानी है। अगर कोई विद्यार्थी इंग्लिश मीडियम लेने का इच्छुक होगा तो उसे ये माध्यम दिलवाया जाएगा।
- दयानंद सिहाग
जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।