हरियाणा में ऑनलाइन ठगी मामले का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की नकदी
राजस्थान से ऑनलाइन ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 10 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी राजस्थान में छिपा हुआ था और एक विशेष अभियान के तहत पकड़ा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि धोखाधड़ी में शामिल अन्य लोगों का पता चल सके। मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

राजस्थान से ऑनलाइन ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है (File Photo)
संवाद सूत्र, जाखल। जाखल पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक और आरोपित को काबू किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ बिंटू निवासी कोलगांव, जिला खड़थाल (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपित से ठगी की गई रकम में से 10 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ने बताया कि ढाणी सांचला निवासी राकेश ने शिकायत दी थी कि 7 नवंबर 2024 को एक व्यक्ति ने फोन पर उसके रिश्तेदार के एक्सीडेंट का झांसा दिया और इलाज के नाम पर उससे 27 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
बाद में असलियत जानने पर उसे धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर थाना भूना में मुकदमा दर्ज किया गया। साइबर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जाखल पुलिस ने आरोपित सुखदेव सिंह उर्फ बिंटू को राजस्थान से काबू किया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
थाना प्रभारी ने नागरिकों से साइबर फ्राड से बचने के लिए किसी भी काल पर जल्दबाजी में पैसे ट्रांसफर न करने और पहले पुष्टि करने की अपील की है। मामले में पहले गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।