Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehabad News: 22 और 23 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा टोहाना शहर में करेगी प्रवेश, पंचायत मंत्री मुख्यातिथि

    By Amit Kumar Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 21 Jan 2024 04:09 PM (IST)

    Fatehabad विकसित भारत संकल्प यात्रा 22 और 23 जनवरी को टोहाना व जाखल शहर में प्रवेश करेगी। इन कार्यक्रमों में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कई जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ सेवाओं को देना सुनिश्चित किया जाएगा। यात्रा के दौरान नागरिकों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं के बारें जानकारी देंगे।

    Hero Image
    Haryana News: विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली।

    संवाद सहयोगी, फतेहाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा 22 और 23 जनवरी को टोहाना व जाखल शहर में प्रवेश करेगी। इन कार्यक्रमों में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यात्रा के दौरान नागरिकों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं के बारें जानकारी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विकसित भारत संकल्प यात्रा

    कई जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ सेवाओं को देना सुनिश्चित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा 22 जनवरी को सुबह 11 बजे बीडीपीओ ऑफिस रतिया रोड टोहाना, दोपहर बाद 3 बजे अनाज मंडी ग्राउंड जाखल मंडी तथा 23 जनवरी को सुबह 11 बजे लघु सचिवालय मैदान टोहाना और दोपहर बाद 3 बजे नई अनाज मंडी रेलवे रोड टोहाना में लोगों को जागरूक करेगी।

    मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में देंगे जानकारी

    विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान राजस्व विभाग द्वारा स्वामित्व, पंचायती राज विभाग ग्राम सभा या अन्य विकास परक योजना, डब्ल्यूसीडी विभाग माताओं एवं किशोरियों से संबंधित, पोषण अभियान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा आयुष्मान कार्ड व अन्य स्वास्थ्य योजनाओं बारे, एनआरएलएम व एसआरएलएमस द्वारा स्वयं सहायता समूह, कृषि विभाग द्वारा केवीसी, फसल बीमा योजना।

    यह भी पढ़ें: Hisar News: ऋषि नगर में पांच साल बाद फिर से घुसा तेंदुआ, पकड़ने के लिए मौके पर कई टीमें तैनात

    महिला किसान एवं पीएम किसान योजना, रूरल डवलपमेंट विभाग द्वारा मनरेगा व पीएम आवास योजना, सहकारिता विभाग द्वारा केसीसी सदस्या, उद्यान विभाग द्वारा बागवानी, मत्स्य विभाग द्वारा केसीसी सदस्य सहित मछली पालन योजनाओं।

    फूड सप्लाई विभाग उज्ज्वला योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष विभाग जन औषधि योजना के अलावा संबंधित विभागों द्वारा कौशल विकास योजनाओं, पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में आमजन को जागरूक करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Panipat News: श्री राम शोभा यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह, भगवा रंग में रंगी औद्योगिक नगरी