Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    39 नाकों पर 2366 वाहनों की चेकिंग , छह वाहन किए इंपाउंड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Aug 2022 10:26 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहाबाद स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक

    Hero Image
    39 नाकों पर 2366 वाहनों की चेकिंग , छह वाहन किए इंपाउंड

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार देररात को जिला भर नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने जिलेभर में पुलिस की टीमें गश्त पर रही और नाकाबंदी कर चैकिग की गई। खासकर पंजाब से सटी सीमा पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की गई। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 39 स्थानों पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले 2366 वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 6 वाहनों के चालान के साथ-साथ कागजात अधूरे पाये जाने पर उन्हें इंपाउंड भी किया गया। डोमिनेशन अभियान के दौरान पुलिस ने 104 सार्वजनिक स्थानों पर सघन जांच अभियान भी चलाया। इस दौरान पुलिस ने अपराधिक मामलों मे कार्यवाही करते हुए 7 मामले दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पुलिस ने दो मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 पिस्तोल व एक कारतूस बरामद किया है। आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 4 मामलों मे 4 लोगों को गिरफ्तार कर 41 बोतल शराब बरामद की गई वहीं जुआ अधिनियम के दो मामलों मे दो लोगों को 10145 रुपये की सट्टाराशि सहित

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार किया गया है। नाइट डोमिनेशन में पुलिस द्वारा 49 अजनबी पर्चे काटे गए। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, सीआईए, एंटी नारकोटिक्स, चौकी प्रभारी, पीसीआर व राईडर को गश्त पर रहने के आदेश दिए गए थे। इसके अलावा एसपी स्वयं भी गश्त पर रही और नाईट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि नाइट डोमिनेशन अभियान के दौरान रेलवे व बस स्टेशन, होटल, ढाबे व धर्मशाला आदि को भी चैक किया गया और उनमें ठहरे लोगों बारे जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस कानून व्यवस्था बनाने और अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और भविष्य

    में भी समय-समय पर नाइट डोमिनेशन के तहत कानून व्यवस्था को पूर्ण रूप से नियंत्रण करने के लिए अपराधियों व अपराधों पर लगाम लगाने हेतु प्रयास जारी रखे जाएंगे।