डॉ मुश्ताक अहमद 35 साल पहले गया था पाकिस्तान, देशद्रोह के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
पीएम के खिलाफ पोस्ट करने के आरोपी डॉक्टर मुश्ताक अहमद को पुलिस पंजाब लेकर गई है। मुश्ताक अहमद 35 साल पहले पाकिस्तान गया था और उसके रिश्तेदार अभी भी वहां रहते हैं। पुलिस को शक है कि उसका उनसे संपर्क है। पुलिस मुश्ताक के फेसबुक और पाकिस्तान से संबंध की जांच कर रही है। वकील विनय शर्मा को केस लड़ने पर धमकी मिली है।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। पीएम के खिलाफ पोस्ट करने के आरोपित डॉक्टर मुश्ताक अहमद उर्फ ताज मोहम्मद को पुलिस पंजाब के मलेरकोटला लेकर गई है। यहां पर उसकी बेटी के अलावा अनेक रिश्तेदार रहते है। दरअसल, यहां पर वह आता जाता रहता है। मुश्ताक अहम 35 साल पहले पाकिस्तान गया था।
आरोपित के दो ताऊ व बुआ अब भी पाकिस्तान के फैसलाबाद में रहते है। ऐसे में पुलिस को शक है कि इन लोगों से संपर्क किया है। उधर, आरोपित पक्ष के वकील भी इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल हो रहे है। अब इसकी शिकायत एसपी को दी है।
शहर पुलिस ने एक दिन पहले ही आरोपित डॉ. मुश्ताक अहमद उर्फ ताज मोहम्मद को चार दिन की रिमांड पर लिया है। बुधवार को पुलिस उसे पंजाब के मलेरकोटला में लेकर गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुश्ताक अहमद का परिवार पाकिस्तान में रहता है। वह 1984, 85, 86 व 1990 में पाकिस्तान गया था, लेकिन 35 सालों में एक भी नहीं गया। इन चार साल में उसका पासपोर्ट पंजाब के मलेरकोटला से बना हुआ था। लेकिन 30 साल पहले वह फतेहाबाद में आकर रहने लग गया। यहां पर हड्डी रोग विशेषज्ञ बन गया। हकीम होने के कारण लोग भी आने जाने लग गए। 1996-96 में मुश्ताक अहमद ने फतेहाबाद के पते से पासपोर्ट बना लिया।
रिमांड के दौरान पुलिस ये कर रही पता
- फेसबुक की आइपी पता कर रही है ताकि डाटा रिकवरी हो सके।
- आरोपित डाक्टर ने युद्ध के दौरान किससे संपर्क किया।
- मलेरकोटला से उनके रिश्तेदार से पुलिस पूछताछ कर रही।
- लड़कों के मोबाइल की जांच भी करेगी।
एडवोकेट ने एसपी को दी शिकायत
मुश्ताक अहमद की तरफ से वकील विनय शर्मा केस लड़ रहे है। विनय शर्मा की फेसबुक पर कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग कमेंट कर रहे है कि केस लेकर गलत किया है। वहीं विनय शर्मा ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। इस मामले की शिकायत एसपी को दी है। तीन लोगों के नाम भी इसमें लिखे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।