स्लोगन में लक्ष्मी ढिगसरा व रेसिपी में वनिता रही प्रथम
संवाद सूत्र भट्टूकलां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम का समा
संवाद सूत्र, भट्टूकलां :
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तरीय पोषण माह कार्यक्रम का समापन स्लोगन व रेसिपी प्रतियोगिता करवाकर किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में लक्ष्मी ढिगसरा प्रथम, वनिता बनावाली द्वितीय व माया चूली बागडियां तृतीय स्थान पर रही। रेसिपी प्रतियोगिता में वनिता बनावाली प्रथम, उर्मिला भट्टूमंडी द्वितीय व इंद्रा ढिगसरा तृतीय स्थान पर रही। सीडीपीओ लता मेहता ने कुपोषण को दूर करने के उपाय बताते हुए कहा कि हमें मिली जुली अंकुरित दालें, मोटे अनाज, हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन प्रतिदिन भोजन में करना चाहिए। इससे एनीमिया की कमी नही होती। किशोरियों में खून की कमी को दूर करने के लिए अधिक से अधिक पौष्टिक भोजन का प्रयोग करना चाहिए। खंड के सभी गांवों में बच्चों का वजन व लंबाई नाप कर पोषण रैली, किचन गार्डन, पोषण कलश यात्रा, पोषण मीटिग व हस्ताक्षर अभियान द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर सुपरवाइजर राजकौर, सुमन, राजबाला, भजनलाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।