Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद छत गिरने से मजदूर की मौत, दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:28 PM (IST)

    फतेहाबाद के खाराखेड़ी गांव में बारिश के कारण कच्ची छत गिरने से एक मजदूर सोनू की मौत हो गई। सोनू दो बेटियों का पिता था और उसकी पत्नी गर्भवती है जो घटना के समय मायके में थीं। सोनू मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। इस दुखद घटना से परिवार पर गहरा संकट आ गया है।

    Hero Image
    बारिश में कच्ची छत ढही, मजदूर की दबकर मौत।

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। गांव खाराखेड़ी में रविवार सुबह बारिश के बीच कच्ची छत ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। वह दो बेटियों का पिता था और उसकी पत्नी गर्भवती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के समय पत्नी मायके गई हुई थी। जानकारी के अनुसार, सोनू रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोया हुआ था। सुबह करीब चार बजे बारिश शुरू हुई तो मकान की दीवार दरक गई और पूरी छत गिर पड़ी।

    मलबे में दबने से सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू की पत्नी पूजा इस समय गर्भवती है और हादसे के दौरान दोनों बेटियों (तीन और डेढ़ साल की) के साथ मायके गई हुई थी। पिता की असमय मौत से बच्चियों के सिर से साया उठ गया है।

    ग्रामीणों ने बताया कि सोनू के पिता वजीर सिंह का भी काफी समय पहले निधन हो चुका है। उसकी मां और छोटा भाई घोलू पास ही दूसरे मकान में रहते हैं। सोनू पहले किराए पर गाड़ी चलाता था, मगर इन दिनों मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।