नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कर्मजीत, रिकू व रोहित ने जीते पदक
- फतेहाबाद पहुंचने पर हुआ खिलाड़ियों का भव्य स्वागत - कोच सुंदर सिहाग खाबड़ा की देखरेख

- फतेहाबाद पहुंचने पर हुआ खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
- कोच सुंदर सिहाग खाबड़ा की देखरेख में जीते पदक
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले के तीन खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों का फतेहाबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। तीनों खिलाड़ियों ने 20 से 23 मार्च तक मेरठ में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीते। उनमें शहर की भगवान कालोनी के कर्मजीत सिगला, गांव चबलामोरी की रिकू माचरा व बनगांव के रोहित ने नेशनल प्रतियोगिता में पदक जीता है। खिलाड़ियों के कोच सुंदर सिहाग ने बताया कि कर्मजीत सिगला व रिकू माचरा ने डिस्कस थ्रो के अपने मुकाबलों में दोनों सिल्वर पदक जीते। वहीं रोहित उर्फ मूनिया ने ट्रिपल जंप में सिल्वर जीता है।
वहीं भट्टू रोड स्थित भगवान कालोनी में खिलाड़ी कर्मजीत सिगला व कोच सुंदर सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर शहर के मौजिज लोग पहुंचे। जिन्होंने कोच व खिलाड़ी का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ी कर्मजीत सिगला के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर कर्मजीत के पिता एवं एसआइ हरियाणा पुलिस शमशेर सिंह सिगला, शिक्षाविद सर्वजीत मान, हरिश भादू, एसडीओ मानसिंह पंचायती राज, रमेश भादू, विक्रम चौधरी एडवोकेट, अनूप सिंह एईओ शिक्षा विभाग, मानसिंह गढ़वाल, संजय बंसल, श्याम सुंदर गर्ग, जगदीश सारस्वत सहित अनेक मौजूद रहे। इसी तरह बनगांव के रोहित व चबलामोरी की रिकू माचरा का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।