जाखल उप तहसील व बीडीपीओ कार्यालय के चारों तरफ झाड़ियों से बना जंगल, बदहाल हुआ सुंदरीकरण
संवाद सूत्र जाखल जाखल उप तहसील कार्यालय उसी के साथ परिसर में बना खंड एवं पंचायत विकास का

संवाद सूत्र, जाखल : जाखल उप तहसील कार्यालय उसी के साथ परिसर में बना खंड एवं पंचायत विकास कार्यालय कि दोनों इमारतों के चारों तरफ बड़े-बड़े झाड़ सहित झाड़िया नुमा जंगल सा बन गया है। उप तहसील व खंड विकास कार्यालय में मुख्य द्वार से अंदर जाने पर चारों तरफ जंगल की तरह ही नजर आता है जिससे इस सार्वजनिक स्थान के सौंदर्य करण बिल्कुल ही बदहाल अवस्था में नजर आता है। जिस पर लोगों ने बड़े हुए झाड़ व अन्य झाड़ियों औ खरपतवारों को साफ करने की मांग की है।
क्या कहते हैं लोग ,
जाखल मंडी से चीनू, सुरेश, किरण शर्मा वही कई गांव के किसान हरविदर मक्खन गुरुदेव जसवीर रामलाल वकील अमित कुमार, कुलदीप, राजेंद्र व अन्य लोग सुरेंद्र, गुरमीत, सुखी आदि ने कहा कि यह दोनों इमारतें सार्वजनिक ही इमारते हैं। जहां पर लोगों के अनेकों काम होते हैं जहां उप तहसील में रजिस्ट्री संबंधी व अन्य लोगों के पटवार संबंधी कार्य होते हैं वही बीडीपीओ कार्यालय में जाखल खंड के 24 गांव के मौजूद लोगों का भी आना जाना लगा रहता है। परंतु यहां पर साफ सफाई ना होने के कारण झाड़ झंकार के सहित झाड़िया नुमा पौधों ने भी सुंदरीकरण को बदहाल कर दिया है। और वही झाड़ियों में खरपतवारों में सांप जहरीले जानवरों का बसेरा बनने का भी खतरा है ।अत: शासन में प्रशासन को जाखल के मुख्य सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई व सुविधाकरण के प्रति पूरा कार्य किया जाए।
क्या कहते हैं अधिकारी, बीडीपीओ कार्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था पर बीडीपीओ सतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही इसकी साफ-सफाई का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा और वही नायब तहसीलदार रणवीर सिंह ने कहा कि उप तहसील कार्यालय के परिसरों में साफ सफाई की व्यवस्था जल्द ही करवा दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।