Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाउसिग बोर्ड देगा बीपीएल परिवारों को फ्लैट, मांगे आनलाइन आवेदन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Sep 2021 07:22 PM (IST)

    - जिले में पांच साल पहले बनाए 977 फ्लैट में से 650 के लिए मांगे आवेदन - फतेहाबाद रतिया व टो

    Hero Image
    हाउसिग बोर्ड देगा बीपीएल परिवारों को फ्लैट, मांगे आनलाइन आवेदन

    - जिले में पांच साल पहले बनाए 977 फ्लैट में से 650 के लिए मांगे आवेदन

    - फतेहाबाद, रतिया व टोहाना के लिए मांगे आवेदन

    फोटो : 14

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

    हरियाणा हाउसिग बोर्ड बीपीएल यानी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों फ्लैट देना चाहता है। इसके लिए पांच साल पहले बनकर तैयार किए गए फ्लैट देने के लिए दूसरी बार आवेदन मांगे है। अधिकारियों का उम्मीद है कि इस बार लोग अवश्य फ्लैट लेने के लिए आगे आएंगे। जिले में हाउसिग बोर्ड के फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में 977 फ्लैट तैयार है। अब इनमें से 650 आवंटित किए जाएंगे। वहीं लोगों का कहना हैं कि सरकार इसके लिए उन्हें अनुदान दे, तभी वे फ्लैट खरीदेंगे। लेकिन हाउसिग बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जिले में सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले शहरी लोगों के लिए सेक्टरों में फ्लैट विकसित किए थे। एक परिवार के लिए सरकार ने दो कमरे, बाथरूम व किचन व बालकनी बनाकर दी। उस दौरान सरकार ने दावा किया कि ये फ्लैट सस्ती दरों में जरूरतमंदों को दिए जाएंगे। लेकिन लागत बढ़ी तो सरकार ने इसका रेट बढ़ा दिया। अब कई जगह तो फ्लैट कंडम होने की स्थिति में पहुंच गए। इसलिए सरकार इनको जल्द से जल्द आवंटित करें, ताकि फ्लैट भी खराब न हो और बीपीएल कार्ड धारकों को भी पक्का मकान मिले।

    ------------------------------------

    आनलाइन होंगे आवेदन :

    जो भी बीपीएल कार्ड धारक हाउसिग बोर्ड के फ्लैट लेना चाहते है। उसे आनलाइन आवेदन करने होंगे। इसके लिए जरूरी दस्तावेज के अलावा 1500 रुपये की फीस भी लगेंगी। हालांकि जो आवेदन करेगा। उसे फ्लैट मिलना निश्चित है। हालांकि भू-तल पर बने फ्लैट का रेट सबसे अधिक है। इसके बाद प्रथम तल व द्वितीय तल के फ्लैट का रेट कम होता है। फतेहाबाद के सेक्टर 7 व 4, टोहाना सेक्टर 6 व 7 में बने हुए हैं।

    ---------------------------

    फतेहाबाद में सबसे महंगे फ्लैट :

    हाउसिग बोर्ड ने फ्लैट के लिए आवेदन मांगे है। उनमें फतेहाबाद सबसे अधिक महंगे है, वहीं रतिया में सस्ते। फतेहाबाद में बने फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर के दो बैडरूम, बाथरूम व किचन का मूल्य 5 लाख 96 हजार निर्धारित किया। इसके बाद पहली मंजिल का 5 लाख 30 हजार व दूसरी मंजिल का 5 लाख रुपये निर्धारित किया है। इसी तरह रतिया ग्राउंड फ्लोर के 4 लाख 37 हजार व पहली मंजली के 3 लाख 89 हजार रुपये वहीं टोहाना में 4 लाख 95 हजार व 4 लाख 44 हजार रुपये के अलावा जीएसटी व अन्य पंजीकरण खर्च निर्धारित किया है।

    -----------------------

    इन शहरों में बने हुए है हाउसिग बोर्ड के फ्लैट

    शहर का नाम बने फ्लैट आवंटित किए जाएंगे आवेदन करने की अंतिम तारीक

    फतेहाबाद 442 153 5 अक्टूबर

    रतिया 124 101 30 सितंबर

    टोहाना 411 396 4 अक्टूबर

    ----------------------