डीसी के आदेश के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, 26 दिन बाद कोरोना सैंपलिग बढ़ाई
जागरण संवाददाता फतेहाबाद दिल्ली व प्रदेश के एनसीआर क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों की

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :
दिल्ली व प्रदेश के एनसीआर क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों की संख्या के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी गंभीर हो गया है। पिछले सप्ताह डीसी ने स्वास्थ्य विभाग को सैंपल बढ़ाने के आदेश दिए थे। इसी आदेश के बाद मंगलवार से सैंपलों की संख्या बढ़ा दी है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग के पास सैंपल लेने के लिए कर्मचारी नहीं थे। ऐसे में मंगलवार को चार कर्मचारियों की अस्थाई ड्यूटी लगाई है। वहीं अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब कोरोना सैंपल देना होगा। मंगलवार को 163 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें से एक मरीज पाजिटिव मिला है। बीमार न होने के कारण उसे घर भेज दिया गया और उसका इलाज भी शुरू हो गया।
इस महीने 1 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग में लगे 86 कर्मचारियों का कार्यकाल समाप्त हो गया था। ऐसे में जिले में एनटीजन व आरटीपीसीआर सैंपल बंद हो गया था। स्वास्थ्य विभाग इन कर्मचारियों की वापसी का इंतजार कर रहा था। जितने कर्मचारी निकाले गए थे उनकी सभी की कोविड में ड्यूटी लगी हुई थी। ऐसे में सैंपल लेने से लेकर लैब में जांच करने की जानकारी उनके पास थी। लेकिन जैसे ही कर्मचारी बाहर गए वैसे ही जिले में सैंपल लेने की संख्या कम हो गई। रतिया में भी टीकाकरण अभियान तेज करने के दिए आदेश
रतिया नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डा. भरत सिंह के आदेश पर हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश श्योकंद द्वारा गठित टीम ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में कोविड के बचाव को लेकर वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया गया। इन कैंपों के दौरान स्कूल के छात्र- छात्राओं को वेक्सीनेशन दी गई। हेल्थ इंस्पेक्टर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोविड की संभावित लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने वैक्सीनेशन को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल के मुख्य चिकित्सक के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमें बनाई गई है, जो सर्वप्रथम स्कूलों में जाकर 12 वर्ष आयु से अधिक उम्र के बच्चों को वेक्सीनेशन की जा रही जा रही है। उन्होंने कहा कि आज तक स्टाफ नर्स वीरपाल कौर व कुलदीप कौर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाई गई थी और उनकी देखरेख में आज 85 बच्चों को कोविड की वैक्सीन लगाई गई है। मुख्य चिकित्सक ने संबंधित वैक्सीनेशन की विशेष जानकारी देते बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले खांसी, जुकाम, बुखार के पीड़ित व्यक्ति के कोविड के सैंपल लिए जा रहे हैं। अब जानें कोरोना की स्थिति
जिले में मंगलवार को लिए गए सैंपल : 163
अब तक लिए गए कोरोना सैंपल : 398486
जिले में अब तक मिले केस : 20017
जिले में मंगलवार को मिला केस : 1
जिले में अब तक मौत : 501
जिले में संकमण दर : 0.61 प्रतिशत खंड में कितने मिले है मरीज
खंड मरीज मिले
फतेहाबाद शहर 5215
टोहाना शहर 2630
रतिया 3529
भट्टूकलां 3228
बड़ोपल 1217
भ्ज्ञूना 2549
जाखल 1649 नागरिक अस्पताल में कोरोना के एंटीजन टेस्ट लेने के लिए चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहले हर दिन केवल 20 से 30 सैंपल होते थे। लेकिन मंगलवार को 163 सैंपल लिए गए है। इनमें एक कोरोना पाजिटिव मिला है। आरटीपीसीआर सैंपल लेने के लिए कर्मचारी नहीं है।
डा. मेजर शरद तूली, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।