Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBSE 10th Result 2024: दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्यभट्ट की मिशिका रहीं फतेहाबाद की टॉपर

    हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (Haryana Board Result Release) में आर्यभट्ट हाई स्कूल की छात्रा मिशिका जिले में टॉपर रही हैं। मिशिका को 489 अंक जबकि 488 अंक लेकर स्कूल में द्वितीय अंजलि सोनी और चेतन्या संयुक्त रुप से 485 अंक लेकर तृतीय पायदान पर रहीं। प्राचार्या दीपिका झांब ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी।

    By Amit Kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 12 May 2024 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    Haryana News: दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी खुशी जताते हुए । जागरण

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। (HBSE 10th Result 2024 Hindi News) हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्यभट्ट हाई स्कूल की छात्रा मिशिका 489 अंक लेकर फतेहाबाद सिटी में प्रथम स्थान पर रही। यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्राचार्या दीपिका झांब ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशिका 489 अंक प्राप्त करके फतेहाबाद में रहीं प्रथम

    उन्होंने बताया कि स्कूल की छात्रा मिशिका 489 अंक प्राप्त करके फतेहाबाद सिटी में प्रथम रही। वहीं वंश जांगड़ा 488 अंक लेकर स्कूल में द्वितीय, अंजलि सोनी और चेतन्या संयुक्त रुप से 485 अंक लेकर तृतीय, 480 अंक लेकर रिशभ और तेजिंद्र चतुर्थ और 478 अंक लेकर यशिका पांचवें स्थान पर रही।

    पांच विद्यार्थियों को मिले 100 में से100 अंक

    प्राचार्या ने बताया कि स्कूल के 19 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जबकि 43 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक और 47 बच्चों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि मैथ विषय में पांच विद्यार्थियों ने 100 में से जो 100 अंक प्राप्त किए जोकि सराहनीय है।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: फ्लोर टेस्ट के लिए विशेष सत्र बुलाएगी भाजपा! राज्यपाल ने 30 कांग्रेस विधायकों से मांगे हस्ताक्षर

    स्कूल के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन कमेटी के भारत भूषण मिढ़ा व केके अरोड़ा ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में सियासी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस को झटका, अब इस नेता ने थामा भाजपा का कमल