Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Weather: ठंडी हवाओं का दौर थमा, पांच डिग्री बढ़कर 38 डिग्री पर पहुंचा अधिकतम तापमान; ऑन हो गए AC

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sun, 07 May 2023 05:45 PM (IST)

    Haryana Weather News फतेहाबाद समेत पूरे हरियाणा में ठंडी हवाओं को दौर थम गया है। पांच डिग्री बढ़कर अधिकतम तापमान 38 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ेगी।

    Hero Image
    ठंडी हवाओं का दौर थमा, पांच डिग्री बढ़कर 38 डिग्री पर पहुंचा अधिकतम तापमान

    फतेहाबाद, जागरण संवाददाता। ठंड का जो दौर था वो अब थम गया है। अगले कुछ दिनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि मई महीने का प्रथम सप्तह ठंडा गुजरा है। शनिवार की अपेक्षा रविवार को पांच डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले साल इस समय 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने सात मई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई थी। शनिवार को भट्टूकलां में बरसात भी हुई थी, लेकिन रविवार को फिर से लू चलने के कारण तापमान बढ़ा है। अब आने वाले दिनों तक मौसम खुश्क रहेगा और गर्मी भी पड़ेगी। रविवार को गर्मी बढ़ी तो एसी भी ऑन हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से लोगों ने एसी को बंद कर दिया था।

    जिले में 70 प्रतिशत नरमा की हुई बिजाई

    पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब रहने के कारण अनेक किसानों ने नरमा की बिजाई रोक रखी थी। लेकिन अब बिजाई शुरू कर दी है। कृषि विभाग की माने जिले में 1.50 लाख एकड़ में नरमा की बिजाई होती है। पिछले साल बरसात अधिक होने के कारण धान का रकबा बढ़ गया था। इस बार भी किसान धान की तरफ अधिक ध्यान दे रहे हैं। जिले में 70 प्रतिशत बिजाई का कार्य किसानों ने पूरा कर दिया है। 30 प्रतिशत जो रह गई है वो भी अगले दो से तीन दिनों के अंदर पूरी हो जाएगी। वैसे नरमा बिजाई का सही उपयुक्त समय 15 मई तक रहता है। अगर इस दौरान बिजाई की जाती है तो उत्पादन भी अच्छा होता है।

    गर्मी से बचने के लिए ये करें

    • समय-समय पर पानी पीना चाहिए।
    • दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें।
    • छोटे बच्चों को धूप में बाहर न निकालें।
    • अगर बच्चे को दस्त व उल्टी की शिकायत है तो तुरंत चिकित्सक के पास लेकर जाएं।
    • दिन में एक बार नींबू पानी का सेवन जरूर करें।