Haryana Weather: ठंड दिखा रही तेवर, बादल छाने से गिरा तापमान, आज भी बारिश के आसार; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
Haryana Weather Todayपश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई हरियाणा में 1 दिसंबर तक मौसम परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में एक दिसंबर के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादलवाई होने तथा कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। 2 से 5 दिसंबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। Haryana Weather Today: देश के विभिन्न राज्यों में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई।
हरियाणा में 1 दिसंबर तक मौसम परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। पिछले तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है। बुधवार सुबह धूप निकली। लेकिन दोपहर बाद फिर मौसम बदल गया और बादल छा गए।
हरियाणा में बढ़ गई ठंड
ऐसे में दिन के समय शीतलहर चलने के कारण ठंड भी एकाएक बढ़ गई है। आगामी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। बादलवाई के कारण दिन के तापमान में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को एक डिग्री की कमी आई है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ये रहेगा आगामी मौसम
राज्य में मौसम आमतौर पर एक दिसंबर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में एक दिसंबर के दौरान बीच-बीच में आंशिक बादलवाई होने तथा कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।
2 से 5 दिसंबर के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क तथा उत्तरी व उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने तथा सुबह के समय हल्की धुंध रहने की संभावना है।
बदलते मौसम में ये रखे ध्यान
सुबह व शाम के समय गर्म कपड़े पहने। ऐसे मौसम में बच्चों का ध्यान रखे। अगर बच्चा बीमार है तो चिकित्सकों के पास जरूरत लेकर जाए। ठंडी चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दोपहिया वाहन पर सफर करने से सुबह व शाम के समय बचे। पश्चिमी विक्षोभ का असर के कारण बादल छाए हुए है। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ हल्की बरसात हो सकती है। 2 दिसंबर के बाद मौसम साफ हो जाएगा और उसके बाद हल्की धुंध भी छा सकती है। डॉ. मदन खिचड़, विभागाध्यक्ष कृषि मौसम विज्ञान विभाग हिसार।
यह भी पढ़ें- Haryana Weather: हवा साफ-तीन दिन होगी बूंदाबांदी, कई जिलों में हुई हल्की वर्षा; इन जिलों का एक्यूआई 100 से भी कम
एक्यूआई में सुधार
राज्य में हल्की बूंदाबादी के चलते मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को एक्यूआइ में 157 का अंतर आ गया। मंगलवार को फतेहाबाद का एक्यूआई 262 था। जबकि बुधवार को यह 105 रहा। जिससे कि मौसम साफ हो गया। हालांकि सुबह हल्की धुंध छाने लग गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।