Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में रिश्वत लेते हुए SDO गिरफ्तार, बिजली कनेक्शन के लिए अधिकारी ने मांगे थे 50 हजार रुपये

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:58 PM (IST)

    फतेहाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने टोहाना में विद्युत निगम के एसडीओ धर्मवीर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसडीओ धर्मवीर पर आरोप है कि उन्होंने एक कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए एक फर्म मालिक से रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता राजीव बंसल के अनुसार एसडीओ ने पहले डेढ़ लाख रुपये मांगे थे लेकिन बाद में 50 हजार में सौदा तय हुआ।

    Hero Image
    हरियाणा के फतेहाबाद में रिश्वत लेते हुए SDO गिरफ्तार (File Photo)

    संवाद सहयोगी, फतेहाबाद। फतेहाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने टोहाना में विद्युत निगम के एसडीओ धर्मवीर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। धर्मवीर एक कामर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए एक फर्म मालिक से कथित तौर पर डेढ़ लाख की मांग कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गिरफ्तारी बाबा फीड नामक फर्म के मालिक और पूर्व पार्षद राजीव बंसल की शिकायत पर की गई। बंसल ने एसीबी को बताया था कि एसडीओ धर्मवीर सिंह उनसे डेढ़ लाख की रिश्वत मांग रहा था। बाद में 50 हजार रुपये में सौदा हुआ। वीरवार को एसडीओ धर्मवीर खुद राजीव बंसल की दुकान पर रिश्वत की तय राशि लेने पहुंचा था।