फतेहाबाद में रिश्वत लेते हुए SDO गिरफ्तार, बिजली कनेक्शन के लिए अधिकारी ने मांगे थे 50 हजार रुपये
फतेहाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने टोहाना में विद्युत निगम के एसडीओ धर्मवीर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसडीओ धर्मवीर पर आरोप है कि उन्होंने एक कमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए एक फर्म मालिक से रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता राजीव बंसल के अनुसार एसडीओ ने पहले डेढ़ लाख रुपये मांगे थे लेकिन बाद में 50 हजार में सौदा तय हुआ।

संवाद सहयोगी, फतेहाबाद। फतेहाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने टोहाना में विद्युत निगम के एसडीओ धर्मवीर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। धर्मवीर एक कामर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए एक फर्म मालिक से कथित तौर पर डेढ़ लाख की मांग कर रहा था।
यह गिरफ्तारी बाबा फीड नामक फर्म के मालिक और पूर्व पार्षद राजीव बंसल की शिकायत पर की गई। बंसल ने एसीबी को बताया था कि एसडीओ धर्मवीर सिंह उनसे डेढ़ लाख की रिश्वत मांग रहा था। बाद में 50 हजार रुपये में सौदा हुआ। वीरवार को एसडीओ धर्मवीर खुद राजीव बंसल की दुकान पर रिश्वत की तय राशि लेने पहुंचा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।