Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद के युवक रूस में फंसे, परेशान परिजनों ने CM सैनी से मिलकर लगाई मदद की गुहार

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:58 AM (IST)

    फतेहाबाद के गांव कुम्हारिया के अंकित जांगड़ा और विजय पूनिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। रूस की एक एजेंसी द्वारा खातों में पैसे जारी करने के बाद खाते सीज कर दिए गए। परिजनों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की है। मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास को युवकों को वापस भेजने के लिए दस्तावेज भेजे गए हैं।

    Hero Image
    अंकित की मां सुशीला से मिलने आए उनके स्वजन

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। गांव कुम्हारिया के युवक अंकित जांगड़ा और विजय पूनिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सितंबर के शुरुआत में रूस की एक एजेंसी ने दोनों के खातों में क्रमश लगभग चार लाख और साढ़े चार लाख रुपये जारी किए थे। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही दोनों खाते सीज कर दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बुधवार को दोनों युवाओं के स्वजन रोहतक में आयोजित विश्वकर्मा रैली में पहुंचे और मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

    अंकित के भाई रघुवीर ने बताया कि परिवार ने मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास को मेल और दस्तावेज भेजकर दोनों युवकों को वापस भारत भेजने की मांग की थी जिस पर दूतावास ने उत्तर में बताया कि वे रूसी अधिकारियों के संपर्क में हैं और जैसे ही कोई सूचना मिलेगी, परिवार को सूचित किया जाएगा।

    बता दें कि पिछले सात दिन से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। इस बीच परिवार के रिश्तेदार लगातार युवाओं के स्वजनों का मनोबल बढ़ाने आ रहे हैं। अंकित की बुआ संतोष भादरा और पिता रामप्रताप की बुआ धापा देवी कुम्हारिया में आई हुई है। अंकित की मां सुशीला पिछले सात दिनों से बेटे से संपर्क न होने के कारण बेहद परेशान हैं और रो रही हैं।