Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: पत्नी की बेवफाई नहीं कर पाया बर्दाश्त, जीजा के साथ देखा तो उतार दिया मौत के घाट, शवों को ऐसे लगाया ठिकाना

    Updated: Fri, 21 Jun 2024 04:28 PM (IST)

    Haryana News हरियाणा के फेतहाबाद के चांदपुरा गांव में पति ने पत्नी और जीजा की हत्या कर दी। पत्नी का जीजा के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों के बीच प्रेम इतना बढ़ गया था कि कुछ दिन पहले भाग गए थे। जब दोनों लौटे तो युवक ने दोस्त के साथ प्लान बनाकर पत्नी और जीजा की हत्या कर दी।

    Hero Image
    Haryana News: डबल मर्डर से मचा हड़कंप।

    संवाद सूत्र, फतेहाबाद। जाखल खंड के गांव चांदपुरा में बुधवार रात को एक युवक ने अपने जीजा और पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। मृतक जगसीर सिंह(32) और मूर्ति (35) के शव हत्यारोपित जसविंद्र के घर से करीब 250 मीटर की दूर सड़क किनारे खेत में पड़े मिले। दोनों में तीन साल से प्रेम प्रसंग था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की जांच में सामने आया है कि 12 दिन पहले घर से फरार भी हो गए थे। बुधवार रात को दोनों घर लौटे थे। आरोप है कि रात के समय आरोपित जसविंद्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया। सुबह ग्रामीणों ने जब दोनों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। एसपी आस्था मोदी खुद घटनास्थल पर पहुंची और जांच की।

    दो बच्चे की मां थी महिला

    मामले में जाखल थाना पुलिस ने मृतक बबनपुर निवासी जगसीर सिंह के पिता की शिकायत पर जसविंद्र सिंह, विकर सिंह व परविंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव बबनपुर निवासी जगसीर सिंह मजदूरी करता था। वह गांव चांदपुरा में शादीशुदा था।

    जगसीर का तीन साल से अपने साले व पत्नी के बड़े भाई जसविंद्र की पत्नी मूर्ति के साथ प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। जिसके बारे में दोनों के स्वजन भी जानते थे। उन्हें कई बार समझाया गया लेकिन दोनों नहीं माने। जगसीर सिंह के एक बेटा और मूर्ति के दो बेटियां हैं।

    तीनों आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर

    गांव चांदपुरा में ही जसविंद्र का घर बना हुआ है। लेकिन जगसीर सिंह व मूर्ति के खून से लथपथ शव गली के पास बने खेत में पड़े हुए मिले। सूचना के बाद जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह एसएफएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा साक्ष्य जुटाने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों की तलाश में टीमें छापेमारी कर रही हैं।

    प्रेम संबंध के कारण यह हत्या की गई है। मृतका का पति घर से फरार है उसकी तलाश की जा रही है। तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी जाखल।

    यह भी पढ़ें- पानी-पानी हुआ पानीपत: नहीं झेल पाया पहली बारिश, पूरा रोड जलमग्न, जाम में फंसे लोग; Video