हर घर तिरंगा: राहगीरी कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों पर झूमे शहरवासी, बच्चों ने भी जमाया रंग
जागरण संवाददाता फतेहाबाद आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला और हर घर तिरंगा अभियान के

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला और हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार अलसुबह स्थानीय पपीहा पार्क के सामने जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जहां एक तरफ बच्चे बड़े और जवान देशभक्ति गीतों पर झूमें वहीं दूसरी और नागरिकों को देश के निर्माण के लिए नशे से दूर रहने और सिगल यूज प्लस्टिक और पालीथिन का प्रयोग नहीं करने का आह्वान किया गया। डीसी प्रदीप कुमार ने राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उपायुक्त ने नागरिकों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने अपने घरों, दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया।
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में उत्साह इस कदर था कि सुबह 6 बजे ही लोग पपीहा पार्क के सामने एकत्रित हो गए थे। देखते ही देखते सैंकड़ों की संख्या में लोग राहगीरी में शामिल हो गए। राहगीरी कार्यक्रम का नजारा देखते ही बन रहा था। राहगीरी का मुख्य आकर्षण बुजुर्ग महिला द्वारा ठेठ हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति रही। इसी प्रकार विजय सोनी ने देशभक्ति व नशे के खिलाफ अपनी प्रस्तुति पर खूब तालियों बटोरी। डीएवी पुलिस लाइन स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पंजाबी गिद्दा पर जोरदार व मनमोहक नृत्य किया। इसी प्रकार से सेंट जान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों व स्टाफ सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में उनके द्वारा चलाए जा रहे पालीथिन व सिगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने अधिकारियों व राहगीरी में शामिल लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर थैले भी वितरित किए।
अपने संदेश में डीसी प्रदीप कुमार ने कहा कि देश की आजादी हमें बहुत बड़ी कुर्बानी के बाद मिली है। हमारे अंदर देश के प्रति समर्पण की भावना का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार, नगराधीश सुरेश कुमार, जिला परिषद अतिरिक्त सीईओ और बीडीपीओ अमित कुमार, अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई, डीएसपी चंद्रपाल, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, जीएम रोडवेज शेर सिंह व टीएम विनोद कुमार, डीएसओ सतविद्र गिल, डीएफओ राजेश कुमार, एसएचओ जगदीश, राजेश मोंगा, सत्यवान, भीम सिंह, नरेंद्र, अमीलाल, सुंदर सिहाग, कोच विनीत दून, अनिल कुमार, मोहित गोदारा, सेंट जॉन स्कूल प्राचार्य डूक जोल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न स्कूलों से स्टाफ सदस्य व शहरवासी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।