बॉयज कॉलेज के छात्रों की कमेंटबाजी से छात्राएं परेशान, इसे शिफ्ट करने की मांग, प्रिंसिपल को लिखा पत्र
महिला कॉलेज के साइंस ब्लॉक में चल रहे राजकीय महाविद्यालय के छात्रों की कमेंटबाजी से छात्राएं परेशान हैं। छात्राओं ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर लड़कों के कॉलेज को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। प्रिंसिपल ने डीसी को पत्र भेजकर कॉलेज को शिफ्ट करने का आग्रह किया है। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि डाइट में इतनी जगह नहीं है कि बॉयज कॉलेज को शिफ्ट किया जाए।

विष्णु नाढोड़ी, फतेहाबाद। जिला मुख्यालय पर सरकार द्वारा घोषित किए गए राजकीय महाविद्यालय का भवन अब तक तैयार नहीं होने के कारण कॉलेज अस्थाई तौर पर महिला महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक में चल रहा है। महिला कॉलेज में राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगने के कारण वहां पढ़ने आने वाली छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसको लेकर कॉलेज की कुछ छात्राओं ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कहा है कि बॉयज कॉलेज के लड़के उन्हें घूरते रहते हैं तथा गलत कमेंटबाजी करते हैं जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्राओं ने प्रिंसिपल से मांग की है कि बॉयज कालेज को तुरंत महिला महाविद्यालय से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो और पढ़ाई प्रभावित ना हो। छात्राओं के पत्र को प्रिंसिपल ने डीसी मनदीप कौर को भेजकर बॉयज कॉलेज को महिला महाविद्यालय के भवन से दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है।
विधानसभा में उठ चुका मुद्दा
राजकीय महाविद्यालय को महिला कॉलेज के भवन से दूसरी जगह शिफ्ट करने का मामला विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कुछ दिन पहले हुए विधानसभा के बजट स्तर में उठाया था, जिसमें उन्होंने छात्राओं की समस्या को बताते हुए कालेज को मताना स्थित डाइट की बिल्डिंग में शिफ्ट करने का सुझाव दिया था। इस पर शिक्षा मंत्री ने सदन में जवाब दिया था कि जल्द ही विधायक के सुझाव पर विभाग विचार कर उचित कार्रवाई करेगा तथा अगले 16 महीने में राजकीय महाविद्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
शिक्षा विभाग नहीं दे रहा मंजूरी
उच्चतर शिक्षा विभाग ने राजकीय महाविद्यालय को महिला कॉलेज से दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर जहां मुख्यालय से आग्रह किया है वहीं शिक्षा विभाग से डाइट में कॉलेज शिफ्ट करने को लेकर भी पत्राचार किया है लेकिन अब तक शिक्षा विभाग ने डाइट के भवन में राजकीय महाविद्यालय की कक्षाएं लगाने की अनुमति नहीं दी है जिसके चलते कालेज शिफ्ट नहीं हो पा रहा।
दो से चार हो गई कक्षाएं, जगह पड़ रही कम
पहले साल जब महिला कॉलेज के भवन में राजकीय महाविद्यालय की कक्षाएं शुरू गई थी तब बीए प्रथम व बीकाम प्रथम वर्ष दो ही कक्षाएं थी लेकिन अब सेकंड इयर की कक्षाएं होने से चार कक्षाएं हो गई हैं जिसके कारण विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने से परेशानी बनी हुई है क्योंकि साइंस ब्लॉक में चार कमरे हैं जिनमें से दो में लैब बनी हुई है, ऐसे में महिला कालेज के भवन में लड़कों की कक्षाएं लगानी पड़ती है जिससे छात्राओं को परेशानी है।
जगह चिन्हित, अबतक खरीदी नहीं गई
राजकीय महाविद्यालय के नए भवन के लिए विभाग ने बस स्टैंड के नजदीक एचएसवीपी की भूमि चिन्हित तो कर ली है लेकिन अब तक भूमि का ना ही रेट तय किया गया है और ना ही एचएसवीपी से भूमि खरीदने को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू हुई है, ऐसे में अगले 16 महीने में कालेज का नया भवन कैसे बनेगा यह भी एक बड़ा सवाल है।
महिला कालेज की प्रिंसिपल, लखबीर कौर ने बताया कि महिला कॉलेज के भवन में राजकीय महाविद्यालय की कक्षाएं लगने से छात्राओं को परेशानी होती है, इसको लेकर छात्राओं ने मुझे पत्र सौंपकर बताया है कि लड़के कमेंट करते हैं तथा घूरते रहते हैं इसलिए कॉलेज को शिफ्ट किया जाए, आगामी कार्रवाई के लिए पत्र उपायुक्त को भेज दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई का कहना है कि डाइट में इतनी जगह नहीं है कि वहां बॉयज कॉलेज को शिफ्ट किया जा सके। यह बात हमने हमारे डायरेक्टर को स्पष्ट कर दी है। डाइट को सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी के लिए चयन हो चुका है इसलिए आने वाले दिनों में वहां अन्य कक्षाएं लगेगी। ऐसे में वहां बॉयज कॉलेज शिफ्ट नहीं किया जा सकता।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।