Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गाय, गीता और गंगा... 11 सालों से काम कर रही डबल इंजन सरकार', CM नायब ने इस काम के लिए सौंपे करोड़ों के चेक

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद में गोशालाओं को चारा अनुदान राशि वितरित की। उन्होंने गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने और गोवंश के संरक्षण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। सैनी ने बड़ोपल के विकास के लिए 21 लाख रुपये की घोषणा की और वन्य जीव उपचार केंद्र का नाम बदलने का भी ऐलान किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है।

    By Vishnu kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:43 PM (IST)
    Hero Image
    गाय, गीता और गंगा के संरक्षण पर काम कर रही डबल इंजन सरकार: सीएम

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार गो संरक्षण और गो संवर्धन के लिए निरंतर काम कर रही है। गोशालाओं को चारे के लिए वित्तीय मदद देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री शनिवार को फतेहाबाद जिले के बड़ोपल स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में आयोजित चारा अनुदान राशि वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने जिले की 67 गोशालाओं को 7 करोड़ 2 लाख रुपये की चारा अनुदान राशि के चेक सौंपे।

    उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश की 605 गोशालाओं को कुल 88 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि दी जा रही है। सैनी ने बड़ोपल के विकास के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही बड़ोपल वन्य जीव उपचार केंद्र का नाम ब्रह्मलीन स्वामी राजेंद्रानंद महाराज के नाम पर रखने की घोषणा भी की।

    मुख्यमंत्री ने उनके योगदान को याद करते हुए लोगों से सामाजिक कार्यों में प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने गोशाला प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत त्रिवेणी लगाई।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार गाय, गीता और गंगा के संरक्षण में ऐतिहासिक कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पंचगव्य उत्पादन के लिए 101 गोशालाओं को मशीन खरीदने हेतु 6.5 करोड़ रुपये का अनुदान दिया गया है। प्रदेश में अब तक 330 गोशालाओं में सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं और शेष में भी जल्द काम होगा।

    प्रदेश में 215 से 686 हुई गोशालाएं

    सीएम ने कहा कि वर्ष 2014 तक प्रदेश में केवल 215 पंजीकृत गोशालाएं थीं, जबकि आज उनकी संख्या बढ़कर 686 हो चुकी है, जिनमें लगभग 4 लाख बेसहारा गोवंश का पालन-पोषण हो रहा है। गो सेवा आयोग का बजट भी 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 595 करोड़ रुपये किया गया है।

    इसके अलावा 200 गोशालाओं को शैड निर्माण के लिए अनुदान दिया गया है तथा शीघ्र ही 800 ई-रिक्शा भी वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं को मिलने वाले लाभ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

    'विपक्ष के पास नहीं कोई मुद्दा'

    मुख्यमंत्री नायब सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा सत्र चल रहा है, ऐसे में विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ कोई ठोस मुद्दा नहीं है जो भी दिशाहीन मुद्दे विपक्ष सदन में उठा रहा है, सरकार पूरी मजबूती के साथ उनका जवाब दे रही है।

    गाय हमारी संस्कृति का आधार: राणा

    कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गोशाला बड़ोपल को 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की।

    राणा ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का आधार है और समाज को इसके संरक्षण में आगे आना चाहिए। पूर्व विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के नेतृत्व में विकास की गति तेज हुई है और जनता को हर क्षेत्र में लाभ मिल रहा है।