Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehabad News: बनगांव के जीण माता मंदिर में चोरी, पांच चांदी के छत्र और नगदी लेकर फरार हुआ चोर

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 03:54 PM (IST)

    हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित प्रसिद्ध बनगांव के जीण माता मंदिर में एक चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने माता के मंदिर से पांच चांदी के छत्र और 400 रुपये चोरी कर लिए और फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। पुजारी की शिकायत पर पुलिस जोर को पकड़ने में जुटी है।

    Hero Image
    बनगांव के जीण माता मंदिर से पांच चांदी के छत्र और 400 रुपये चोरी

    फतेहाबाद, जागरण संवाददाता: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में स्थित प्रसिद्ध बनगांव के जीण माता मंदिर से पांच चांदी के छत्र और 400 रुपये चोरी हो गए। शुक्रवार को मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के पुजारी ने की शिकायत

    मंदिर के पुजारी ने चोरी को लेकर पुलिस में शिकायत की है। पुलिस को दी शिकायत में पुजारी कृष्ण कुमार ने बताया कि ढिंगसरा से बनगांव रोड़ पर स्थित जीण माता मंदिर से अज्ञात चोर ने पांच चांदी के छत्र व 400 रुपये की नकदी चोरी कर ली।

    यह भी पढ़ें- सोनीपत: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, पूर्व सरपंच की हत्या का है आरोपी

    सीसीटीवी में कैद हो गई घटना

    चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। दो दिन तक उन्होंने अपने स्तर पर चोर की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर चोर को पकड़ने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    Hisar News: शिकायत पर पहुंचे सिपाही के साथ मारपीट कर बनाया बंधक, तीन के खिलाफ मामला दर्ज