फतेहाबाद के पांच दोस्त हिमाचल में भूस्खलन के कारण फंसे, गाड़ी में गुजारी दिन-रात
फतेहाबाद के चार और हांसी के एक युवक समेत पांच दोस्त हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे। कसोल और मणिकरण के बाद कुल्लू-मनाली मार्ग पर भूस्खलन के कारण 15 किलोमीटर लंबे जाम में फंस गए। उन्हें लगभग 58 घंटे गाड़ी में बिताने पड़े सिलेंडर पर खाना बनाकर गुजारा किया। 27 अगस्त को जाम खुलने के बाद वे चंडीगढ़ पहुंचे।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। फतेहाबाद के चार व हांसी के एक युवक समेत पांच दोस्तों का हिमाचल टूर लैंडस्लाइड की वजह से मुश्किल भरा साबित हुआ। कसोल, मनीकरण घूमने के बाद जब वे कुल्लू से मनाली की ओर बढ़े तो फलोट गांव के पास 15 किलोमीटर लंबे जाम में फंस गए।
करीब 58 घंटे तक उन्हें गाड़ी में ही दिन-रात गुजारनी पड़ी। सिलेंडर पर सब्जी बनाकर और होटल से रोटियां लेकर गुजारा किया। महिलाओं को टॉयलेट की समस्या से जूझना पड़ा। आखिरकार 27 अगस्त की शाम जाम खुलने पर सभी किसी तरह चंडीगढ़ पहुंचे।
भारी वर्षा व भूस्खलन ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन को बुरी तरह प्रभावित किया। इससे फोरलेन का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण सैकड़ों मालवाहक बीच रास्ते में फंस गए। उनमें लदे फल-सब्जियां सड़ गई। सोमवार को प्रशासन ने कुछ घंटों के लिए छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई थी, लेकिन उसके बाद फिर से भारी वर्षा व भूस्खलन के कारण मार्ग बंद हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।