Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद मे नशे का इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, दो पर केस दर्ज

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:58 PM (IST)

    रतिया के खुन्नन गांव में नशीला इंजेक्शन लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान दिलशान के रूप में हुई है जिसे 28 अगस्त को नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर नशीला इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    नशे का इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत। सांकेतिक फोटो

    संवाद सूत्र, रतिया। गांव खुन्नन में नशे का इंजेक्शन लगाने से एक युवक की मौत हो गई। मामले में सदर थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने विशेष टीम गठित की है और सीन-ऑफ-क्राइम यूनिट मृतक के घर पहुंचकर साक्ष्य जुटा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 24 वर्षीय दिलशान पुत्र मंगल सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह बीमार रहता था। बीते 28 अगस्त को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे नागपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया।

    वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिवारजन शव को घर ले आए और अगले दिन उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के पिता मंगल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बहू प्रीति ने उन्हें बताया था कि गांव के सन्नी सिंह और हरजिंद्र सिंह को दिलशान की बीमारी की जानकारी थी, इसके बावजूद उन्होंने उसे नशीला इंजेक्शन लगा दिया।

    आरोप है कि इसी कारण दिलशान की मौत हुई। परिजनों के अनुसार इस संबंध में उनके पास मोबाइल में सबूत भी मौजूद हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner