Fatehabad Crime: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मानसिक तनाव के चलते उठाया कदम
रतिया के गांव हड़ोली में एक युवक ने मानसिक तनाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सुखपाल सिंह के पिता अजैब सिंह ने बताया कि सुखपाल लंबे समय से मानसिक तनाव में था। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार ने उसे फंदे पर लटका पाया।

संवाद सूत्र, रतिया। गांव हड़ोली में एक युवक ने मानसिक परेशानियों के चलते घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मृतक सुखपाल सिंह के पिता अजैब सिंह ने बताया कि उनका बेटा लंबे समय से मानसिक तनाव में था और बीती रात करीब 10.30 बजे सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था।
सुबह करीब 10 बजे जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिवार ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन खुला नहीं। रोशनदान से देखने पर उन्हें पता चला कि सुखपाल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने पिता के बयानों पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।