हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल जाने के लिए निकले दो चचेरे भाई लापता, जांच में जुटे परिजन
फतेहाबाद के गांव धांगड़ से दो चचेरे भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। इनमें 12 वर्षीय अभिषेक और 5 वर्षीय रियांस शामिल हैं जो स्कूल के लिए निकले थे लेकिन पहुंचे नहीं। परिजनों ने इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें जारी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से परिवार में चिंता का माहौल है।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। गांव धांगड़ से दो चचेरे भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए है। ये दोनों युवक न तो घर पहुंचे और न ही स्कूल पहुंचे।
घटना के बाद स्वजनों का बुरा हाल है। उधर इंटरनेट मीडिया पर दोनों की फोटो जारी कर उनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार गांव धांगड़ निवासी विनोद कुमार का बेटा 12 साल का अभिषेक व गोपाल का पांच साल का बेटा रियांस आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ते है। मंगलवार सुबह अभिषेक अपनी ई-स्कूटी के साथ रियांस को स्कूल लेकर रवाना हुए। लेकिन दोनों स्कूल नहीं पहुंचे।
जब दोपहर को घर नहीं पहुंचे तो स्वजनों को चिंता होने लग गई। एक ही घर से दो बच्चे लापता होने पर स्वजनों के होश भी उड़ गए। इंटरनेट मीडिया पर दोनों की फोटो डाली ताकि पता चल सके। लेकिन देर शाम तक पता तक नहीं चल सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।