Fatehabad News: जजपा के स्थापना दिवस आठ को डबवाली में होगी रैली, स्थापित होगी प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा
जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janta Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला (Ajay Sing Chautala)ने कहा कि जजपा की ओर से अपनी सिरसा (Sirsa Loksabha) लोकसभा क्षेत्र की विशाल रैली डबवाली में आगामी 8 दिसंबर को होगी जिसमें पार्टी अपने छठे स्थापना दिवस के साथ-साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद । जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला (Ajay Sing Chautala)ने कहा कि जजपा की ओर से अपनी सिरसा लोकसभा क्षेत्र की विशाल रैली डबवाली में आगामी 8 दिसंबर को होगी, जिसमें पार्टी अपने छठे स्थापना दिवस के साथ-साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. प्रकाश सिंह बादल की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
वह मंगलवार को भूना मोड़ पर स्थित नए गेस्ट हाउस में जिला फतेहाबाद, टोहाना व रतिया हलके के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्व. निशान सिंह, वरिष्ठ जजपा नेता कुलजीत कुलडिय़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, जिलाध्यक्ष रविंद्र बेनीवाल, राजेश मुंजाल, सुषमा चौधरी, खैरातीलाल भूना सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
पंजाब से भी अनेक नेता शिरकत करेंगे
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सभी कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि मिशन 2024 के तहत सिरसा लोकसभा क्षेत्र की होने वाली यह रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस छठे स्थापना दिवस पर पंजाब से भी अनेक नेता शिरकत करेंगे और देखेंगे कि जजपा परिवार ने किस प्रकार अपने अल्प समय में राजनीतिक शिखर को छुआ है। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आमजन से मिले और उन्हें इस रैली के लिए आमंत्रित करें।
डोर टू डोर जाकर लोगों को जोडने का कार्य करेगी पार्टी
उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से सभी को यह संदेश जाना चाहिए कि जेजेपी सिरसा में सबसे अधिक मजबूत राजनीतिक संगठन है। इससे पूर्व पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने तमाम कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि जिस कार्यकर्ता की जहां भी ड्यूटी लगाई जाए, वह अपनी ड्यूटी निष्ठा से निभाएं। उन्होंने कहा कि जजपा पार्टी जल्द ही सदस्यता अभियान चलाने जा रही है और डोर टू डोर जाकर लोगों को पार्टी के साथ जोडने का कार्य करेगी। पार्टी उपाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा में जजपा पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चुनाव से पहले प्रदेश की जनता को जो वादे किए थे, उस पर खरा उतरे हैं। इस अवसर पर जजपा के जिला युवा अध्यक्ष मोहित खिचड़, एससी सेल के जिला प्रधान ईश्वर भुक्कल, बीसी सेल के प्रधान हनुमान सोनी, किसान सैल के अध्यक्ष साधुराम गोरखपुर, रतिया के हलका प्रधान राकेश सिहाग, फतेहाबाद के हलका प्रधान सुभाष गोरछिया, टोहाना के हलका प्रधान संदीप समैन, कार्यालय प्रभारी सतीश गढ़वाल, सीएम एमिनेट पर्सन कुलदीप सिगड़ सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।