Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद: चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरफ्तार, 8 लाख के जेवरात बरामद

    टोहाना पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मंगल उर्फ राजेश और मोनू उर्फ मोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। मंगल पर पहले से ही चोरी लूट और आर्म्स एक्ट सहित आठ मुकदमे दर्ज हैं।

    By Vishnu kumar Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला गिरफ्तार। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, टोहाना। चोरी की वारदातों में सक्रिय आदतन अपराधी को उसके साथी समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपित पर पहले से ही चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर लगभग आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना शहर टोहाना पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले मंगल उर्फ राजेश तथा उसके साथी मोनू उर्फ मोनी पनिवासी बाबा बुटा शाह बस्ती, टोहाना को गिरफ्तार किया। दोनों ने वार्ड नंबर 13, बीएसएनएल एक्सचेंज के पास स्थित एक घर से लाखों के आभूषण चोरी किए थे।

    पूछताछ के दौरान आरोपितों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब आठ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए।

    जांच में सामने आया कि आरोपित मंगल उर्फ राजेश पहले से ही चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामलों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2012 से 2018 तक टोहाना और कैथल थानों में दर्ज चोरी, लूट व आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।