Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के फतेहाबाद में सात मिनट में पहुंची डायल 112, नवजात शिशु और मां को दिलाई नई जिंदगी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 10:55 PM (IST)

    भूना में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वार्ड नंबर-12 में एक नवजात शिशु और उसकी माँ के घर में पानी भर गया जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परिवार ने डायल-112 पर मदद मांगी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित निकालकर जनता धर्मशाला में पहुंचाया। परिवार ने भूना पुलिस का आभार व्यक्त किया।

    Hero Image
    हरियाणा के फतेहाबाद में सात मिनट में पहुंची डायल 112 (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, भूना। तेज बरसात ने भूना शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वार्ड नंबर-12 में एक परिवार पर तो मानो आफत टूट पड़ी, जब महज 16 घंटे पहले जन्मे नवजात शिशु और उसकी मां जच्चा को घर में जमा पानी से बचाना मुश्किल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर की छत टपकने और बारिश का पानी अंदर घुसने से हालात इतने बिगड़े कि दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया।

    इस बीच परिवार ने डायल-112 पर मदद मांगी और पुलिस ने तुरंत इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बाहर निकाला।

    प्रवीण कुमार और तान्या के घर सोमवार रात नवजात शिशु ने जन्म लिया था। परिवार खुशी में डूबा हुआ था, लेकिन मंगलवार सुबह हुई तेज बरसात ने सभी को संकट में डाल दिया।

    पानी घर में घुसने से हालात बिगड़ते गए और जच्चा-बच्चा को सुरक्षित निकालना चुनौती बन गया। परिवारजन घबराकर डायल-112 की मदद लेने पर मजबूर हो गए।

    सात मिनट में पहुंची पुलिस, किया रेस्क्यू

    डायल-112 पर सूचना मिलते ही इवीआर-230 की एसआइ विजेंद्र कुमार, एचसी प्रहलाद, एसपीओ शमशेर की टीम महज सात मिनट में मौके पर पहुंच गई। उस समय घर में करीब तीन फीट पानी भरा हुआ था। पुलिस कर्मियों ने बिना देर किए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बाहर निकाला।

    उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर भूना के पुराना बाजार स्थित जनता धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया, जहां उन्हें सुरक्षित ठहराया गया।

    परिवार के प्रवीण कुमार और अन्य सदस्यों ने भूना पुलिस टीम का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस ने न केवल तेजी से कार्रवाई की बल्कि मानवता का परिचय भी दिया। अगर पुलिस समय पर न पहुंचती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।