हरियाणा विधानसभा में गूंजा जिला पुस्तकालय का मुद्दा, समाधान की उठी मांग
विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने विधानसभा में फतेहाबाद के जिला पुस्तकालय का मुद्दा उठाया। पुस्तकालय पहले बीडीओ ब्लॉक में था फिर बस स्टैंड और अब बाल भवन में है जिससे पठन-पाठन में दिक्कतें आ रही हैं। हजारों पुस्तकें बस स्टैंड पर बोरियों में बंद हैं। विधायक ने पुस्तकालय को पंचायत भवन में स्थानांतरित करने की मांग की है ताकि छात्रों को सुविधा हो।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। विधानसभा के सत्र में विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने जिला पुस्तकालय का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि पहले यह पुस्तकालय बीडीओ ब्लाक की इमारत में चलता था, जिसे कंडम घोषित करने के बाद बस स्टैंड पर शिफ्ट किया गया।
शहर से दूरी अधिक होने पर विरोध हुआ तो इसे बाल भवन में स्थानांतरित किया गया, जहां पहले से चिल्ड्रन लाइब्रेरी संचालित है। अब स्थिति यह है कि रीडिंग रूम बाल भवन में है और हजारों पुस्तकें बस स्टैंड पर बोरियों में पड़ी हैं। इससे चिल्ड्रन लाइब्रेरी भी प्रभावित हो रही है।
विधायक ने मांग की कि जीटी रोड पर पुराने बस स्टैंड के पास पंचायत भवन के दो हाल अस्थायी रूप से पुस्तकालय को दिए जाएं, ताकि गरीब और मध्यमवर्गीय बच्चों को पढ़ाई की सुविधा मिल सके। पुस्तकालय संघर्ष समिति ने भी यह मांग दोहराते हुए चेताया कि जब तक पुस्तकालय को एक स्थान पर नहीं जोड़ा जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।