Haryana News: फतेहाबाद में हनी ट्रैप कर ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 1.88 लाख रुपये बरामद
फतेहाबाद के भूना में हनी ट्रैप कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार हुए हैं। रिटायर्ड आर्मी कर्मी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दिनेश कुमार और रमन कुमार को पकड़ा और उनसे 1 लाख 88 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, भूना। हनी ट्रैप कर ब्लेकमेलिंग करने वाले गिरोह के दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में छह आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि रिटायर्ड आर्मी कर्मी धीर सिंह निवासी भूना की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि कुछ व्यक्तियों ने षड्यंत्र के तहत झूठे आरोप लगाकर उनसे लाखों रुपये वसूले और सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने की धमकी दी।
इस संबंध में पीड़ित ने एक ऑडियो रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी थी। पुलिस जांच में मामला सही पाए जाने के बाद छापामारी कर वार्ड 14, माडल टाउन, भूना निवासी दिनेश कुमार और रमन कुमार को काबू किया गया। आरोपितों से 1 लाख 88 रुपये की नकदी भी बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं इस पूरे प्रकरण में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की गहन जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।