Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फतेहाबाद में टला बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप के बगल के होटल में लगी आग; समय रहते फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 12:27 PM (IST)

    टोहाना के हिसार रोड पर स्पाइसी होटल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया। होटल में मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।

    Hero Image
    होटल में शार्ट सर्किट से लगी आग, नजदीक ही था पेट्रोल पंप।

    संवाद सहयोगी, टोहाना (फतेहाबाद)। हिसार रोड स्थित स्पाइसी होटल एंड रेस्टोरेंट में रविवार देर रात लगभग 2 बजे शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस आग ने होटल के किचन, कीमती फर्नीचर, लकड़ी की फिटिंग और अन्य सामान को चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। होटल के पास ही पेट्रोल पंप होने के चलते स्थिति और भी गंभीर हो गई थी।

    हालांकि, पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर समय रहते आग पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा टल गया। होटल मालिक मंदीप कुमार ने बताया कि आग से किचन का पूरा सेटअप, महंगे सोफे, फर्नीचर और दीवारों की लकड़ी की फिटिंग पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है।

    घटना के समय होटल के कमरों में कुछ लोग मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया, जिससे समय रहते स्थिति नियंत्रण में आ सकी। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।