फतेहाबाद में प्राइवेट बस चालकों ने बस पास किया अमान्य, छात्राओं ने हंगामा कर स्टेट हाईवे किया जाम
फतेहाबाद के रतिया में कॉलेज छात्राओं ने प्राइवेट बसों द्वारा बस पास अमान्य करने पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बस स्टैंड पर जाम लगाया जिससे यातायात बाधित हुआ। छात्राओं का आरोप है कि निजी बस चालक उनके पास को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। पुलिस की मध्यस्थता के बाद बस चालक संगठन ने 25 सितंबर तक छूट देने का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्राओं ने जाम खोला।

संवाद सूत्र, रतिया (फतेहाबाद)। प्राइवेट बसों के चालक-परिचालकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की कॉलेज व स्कूल छात्राओं के बस पास को मान्यता न देने से नाराज छात्राओं ने शनिवार सुबह शहर के नए बस स्टैंड पर जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने बस स्टैंड के गेट बंद कर प्राइवेट बसों का आवागमन रोक दिया और हरियाणा-पंजाब स्टेट हाईवे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया।
रतिया-फतेहाबाद सहित अन्य क्षेत्रीय कालेजों की छात्राओं ने आरोप लगाया कि निजी बस चालकों ने उनके पास को अमान्य कर रास्ते में ही उतार दिया। छात्राओं ने बताया कि वह एक दिन पहले ही परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिली थीं और उनके गांव रूट पर सरकारी बस चलाने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद अभी तक कोई बस उपलब्ध नहीं कराई गई।
जाम को देखते हुए पुलिस की 112 टीम और शहर थाना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस प्रयासरत रही, लेकिन छात्राओं ने उनकी बात नहीं मानी। छात्राओं ने निजी बसों को स्टैंड में प्रवेश न करने दिया और स्टेट हाईवे पर वाहनों के लंबा जाम लग गया। उनके समर्थन में अन्य कॉलेज के छात्र भी उतर आए और निजी बस चालकों की कार्रवाई का विरोध किया।
बाद में मौके पर पहुंचे सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र बाठ ने निजी बस चालक-परिचालक संगठन के अध्यक्ष से बातचीत की। अध्यक्ष ने बताया कि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और आगामी 26 सितंबर को सुनवाई होगी। इसके बावजूद अध्यक्ष ने पुलिस के आग्रह पर छात्राओं के लिए निजी बस में 25 सितंबर तक की अस्थायी छूट दे दी।
पुलिस और बस चालक संगठन के आश्वासन के बाद छात्राओं ने जाम हटाया और बस स्टैंड के गेट खोले। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि परिवहन विभाग उनके गांवों में सरकारी बस का प्रावधान नहीं करता, तो वे पुन आंदोलन करने को बाध्य होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।