फतेहाबाद में भूना-जाखल मार्ग पर आवारा पशु बना काल, बाइक सवार की मौत; एक घायल
फतेहाबाद के भूना-जाखल मार्ग पर बेसहारा पशु से टकराकर बाइक सवार युवक बलराज सिंह की मौत हो गई। हादसे में लखविंदर नामक एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अग्रोहा रेफर किया गया है। दोनों दिहाड़ी मजदूर थे और धारसूल से लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं पर नियंत्रण लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

जागरण जागरण, फतेहाबाद। भूना-जाखल मार्ग पर रविवार दोपहर एक बेसहारा पशु की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान भूना के चंदन नगर निवासी 40 वर्षीय बलराज सिंह के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में बाइक पर सवार एक अन्य युवक 35 वर्षीय लखविंदर गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना लाया गया।
चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बलराज और लखविंदर दोनों ही दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। रविवार को वे धारसूल से लौटकर भूना जा रहे थे। जैसे ही उनका मोटरसाइकिल लहरिया गांव के निकट पहुंचा, अचानक सड़क पर बेसहारा पशु आ गया।
अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे जा गिरी और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।बलराज को गंभीर चोटें लगीं और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लखविंदर का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अग्रोहा रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
गांवों में नहीं पकड़े जा रहे बेसहारा पशु
स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के गांवों में सड़क किनारे गोवंश और अन्य बेसहारा पशु अक्सर घूमते रहते हैं। इन्हें पकड़ने या नियंत्रित करने की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। लोग इसे जानलेवा और गंभीर खतरा मान रहे है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सड़क किनारे आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।