ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने पर मक्का व बाजरे का किसानों को मिलेगा सरकारी दाम
जागरण संवाददाता फतेहाबाद जो किसान इस बार अपनी फसलों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगा उ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :
जो किसान इस बार अपनी फसलों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगा उसकी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। बाजरा व मक्के के साथ इस बार मूंग की भी सरकारी खरीद होगी। ऐसे में तीनों फसलें निर्धारित समर्थन मूल्य पर बिकेगी। कृषि विभाग के साथ मार्केटिग बोर्ड के अधिकारी भी किसानों को अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक कर रहे है। वैसे भी फसल रजिस्ट्रेशन करने के लिए अब बस दो दिन ही बचे हुए है। जो किसान 31 जुलाई से पहले की जानकारी सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल फसल मेरी फसल मेरा ब्यौरा अपलोड कर देगा। उसे ही बाद में लाभ मिलेगा। दरअसल, प्रदेश सरकार पिछले डेढ़ वर्ष से कुछ फसलों को समर्थन मूल्य खरीदती है। इससे किसानों को लाभ मिल रहा है। गत वर्ष जिन किसानों ने बाजरे का रजिस्ट्रेशन करवाया था उनकी फसल 1950 रुपये बिकी थी। इसके बाद गत रबी सीजन में सरकार ने सरसों 4200 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी थी। ऐसे में जो इस बार किसान अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हें बाद में लाभ मिलेगा। समर्थन मूल्य पर बाजरा बिकने से किसान को प्रति क्विटल 500 रुपये तक का लाभ होता है। इस बार सरकार ने मूंग की खरीद की तो प्रति क्विटल किसान को दो से ढाई हजार रुपये का फायदा मिलेगा।
--------------------------------
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए होने चाहिए दस्तावेज :
मेरी फसल मेरा ब्यौरा की जानकारी देने के लिए किसान के पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर के अलावा बैंक खाते की पासबुक, जमाबंदी की नकल होनी जरूरी है। इसके बाद किसान यहां तो खुद कंप्यूटर व मोबाइल में पंजीकरण कर सकता है। इसके अलावा वह सीएससी सेंटर व नजदीकी ई दिशा केंद्र में भी जाकर अपनी फसल की जानकारी अपलोड कर सकता है। वैसे डब्ल्यू डब्लयू डाट एफएएसएएलएचआरवाई डॉट इन पर जाकर आसानी से किसान खुद ही जानकारी भर सकता है।
----------------------------------
खरीफ सीजन की मुख्य फसलें
फसल समर्थन मूल्य मंडी भाव
मूंगफली 5090 3100
बाजरा 2000 1600
मूंग 7050 5250
कपास 5550 6000
मक्का 1760 1550
---------------------------------
मार्केट कमेटी के सभी कर्मचारी किसानों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। किसानों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपनी फसल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाए। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों को सरकार प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। बाजरे की फसल तो गत वर्ष भी सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदी थी। इस बार भी पंजीकरण करवाने वाले किसानों को लाभ मिलेगा।
- संजीव सचदेवा, सचिव, मार्केट कमेटी।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।