माता बनभौरी भ्रामरी देवी मंदिर में होती है हर मनोकामना पूरी
मंदिर का इतिहास टोहाना में माता माता बनभौरी भ्रामरी देवी मंदिर वार्ड 12 में भूना रोड पर

मंदिर का इतिहास
टोहाना में माता माता बनभौरी भ्रामरी देवी मंदिर, वार्ड 12 में भूना रोड पर, पुरानी पुन्नी फैक्ट्री के सामने गली में स्थित है। इस मंदिर में माता बनभौरी भ्रामरी देवी की प्रतिमा की स्थापना 13 वर्ष पूर्व 27 अप्रैल 2009 में नोएडा निवासी श्रीकृष्ण गुप्ता व प्रेम चंद गर्ग कन्हड़ी वालों द्वारा करवाई गई थी। इस मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की खूब आस्था है, जिसके चलते शहर व आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु प्रतिदिन व नवरात्रों में यहां आकर माता की पूजा -अर्चना करते है। मंदिर की देखरेख व पूजा-अर्चना का कार्य मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश कुमार कौशिक कर रहे हैं।
जानें मंदिर की विशेषता:
मंदिर में माता महाकाली, माता अंजनि, श्रीहनुमान जी, शिव परिवार, भैरो बाबा की प्रतिमाएं स्थापित है। वहीं मंदिर में बनभौरी धाम से लाई गई अखंड ज्योति दिन-रात प्रज्ज्वलित रहती है। मंदिर में नवरात्रों का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह-शाम पूजन व आरती तथा दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रतिदिन किया जा रहा है। मंदिर में श्रद्धालुओं का सुबह-शाम तांता लगा रहता है। वहीं श्रद्धालु मंदिर में नंगे पांव आकर झंडे, नारियल व चूनी चढ़ाकर माता की पूजा-अर्चना करते है। शाम को प्रतिदिन 4 बजे से 6 बजे तक महिलाओं द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया जाता है। मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की बहुत आस्था है। मंदिर में श्रद्धा भाव से नतमस्तक होने वालों की मां अवश्य ही मनोकामना पूरी करती है। नवरात्रे पर्व को लेकर मंदिर में सुबह से रात्रि तक श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। वहीं अनेक श्रद्धालु अपने घरों से नंगे पांव भी मंदिर में आकर माता की आराधना करते हैं। मंदिर में दुर्गा अष्टमी तथा दुर्गा नवमी पर हवन यज्ञ व कंजक पूजन उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
-सुरेश कुमार कौशिक, मंदिर पुजारी कैसे पहुंचा जाए
यह मंदिर टोहाना रेलवे स्टेशन से लगभग तीन किलोमीटर, जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन से चार तथा बस स्टैंड से मात्र ही कुछ ही दूरी पर स्थित है। शहर से जहां श्रद्धालु पैदल भी इस मंदिर में आते है वहीं आटो रिक्शा के माध्यम से भी इस मंदिर तक पहुंचा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।