Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार व सिरसा के अलग-अलग हुआ किराया, लोकल बस में दो रुपये कम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jun 2020 08:47 AM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहाबाद प्रदेश सरकार ने गत दिनों रोडवेज का किराया बढ़ा दिया। लोक

    हिसार व सिरसा के अलग-अलग हुआ किराया, लोकल बस में दो रुपये कम

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

    प्रदेश सरकार ने गत दिनों रोडवेज का किराया बढ़ा दिया। लोकल रूटों पर किराया 1 रुपये प्रति किलोमीटर वहीं, लंबे रूट पर 1 रुपये 5 पैसे कर दिया। ऐसे में फतेहाबाद से हिसार व सिरसा का भी अलग अलग किराया हो गया। फतेहाबाद से हिसार लंबे रूट की बस का किराया 55 रुपये, वहीं लोकल रूट पर 53 रुपये। इसी तरह सिरसा का भी लंबे रूट की बस में 49 रुपये तो लोकल रूट की बस में 47 रुपये देने होंगे। हालांकि रोडवेज की बसों में अब कम यात्री ही सफर कर रहे है। उसके बाद भी किराया में अंतर होने से परिचालक को परेशानी आ रही है। यात्री किराए को लेकर बहस करने लग गए है। उनका कहना है कि सुबह उस बस में उसका किराया कम लिया था अब ज्यादा कैसे। इतना ही नहीं, जब सरकार ने किराया बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें राउंड फिगर का उल्लेख न होने से भी ये परेशानी बढ़ी है। रोडवेज यूनियनों की मांग है कि सरकार ये परेशानी आगामी कुछ दिनों में दूर करें, अन्यथा वे प्रदर्शन करेंगे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------------------

    राउंड फिगर में ये था प्रावधान :

    रोडवेज में पहले सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर किराया राउंड फिगर में कर दिया था। यानी किसी रूट पर 27 रुपये किराया लगता था तो उसे 25 कर दिया था, वहीं 28 रुपये होने पर 30 रुपये। अब सरकार ने नया किराया बढ़ाया है तो ये प्रावधान खत्म कर दिया। इससे कर्मचारियों में रोष है। कर्मचारियों का कहना है कि राउंड फिगर किराया यात्रियों के लिए भी परेशानी नहीं आती, लेकिन सरकार नए किराया बढ़ाने के साथ राउंड फिगर का जिक्र नहीं किया।

    ---------------------------

    रविवार को 10 रूटों पर चली बसें :

    रविवार को छूट्टी होने के चलते रोडवेज डिपों की बसें 10 रूटों 15 बसें चली। इससे रोडवेज का मात्र 2 हजार रुपये की आय हुई। रविवार को यात्री कम होने की चलते बसें भी कम चलाई। वैसे तो पिछले बुधवार से रोडवेज डिपों की बस चले रही है, लेकिन यात्री बस में सफर करने के लिए नहीं आ रहे। यहां तक की रोडवेज ने चेकिग के लिए फ्लाई टीम का भी गठन कर दिया। परंतु यात्री न होने के चलते बसों में निर्धारित 30 सवारी भी नहीं हो रही।

    -------------------

    सोमवार को कितनी बस चलेगी यह यात्रियों पर निर्भर : पूनिया

    सोमवार को कितनी बस चलेगी यह यात्रियों पर निर्भर है। रविवार को यात्री न के बारबर थे, ऐसे में हमने बस कम चलाई। वहीं राउंड फिगर किराया के लिए मैंने निदेशायल पत्र भेज दिया है। उम्मीद है कि सरकार इस बारे में जल्द ही कोई फैसला लेगी।

    - आरएस पूनिया, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो।

    -------------------------- एक बस पहले फतेहाबाद से सिरसा जाती है, उसके बाद सिरसा से चंडीगढ़ या जयपुर। सिरसा तक पहले जाते हुए 47 रुपये किराया है, यदि उसी बस में वापस आने पर 49 रुपये किराया हो जाता है। ऐसे में किराया राउंड फिगर में हो सवारी को भी परेशानी नहीं आएगी। अब सरकार ने एक टोल का पांच रुपये किराया निर्धारित कर दिया, जो बहुत अधिक है। इसे भी कम करना चाहिए। डबवाली से लेकर हिसार तक 15 रुपये तो टोल का किराया हो जाता है बस का अलग से।

    - मनोज कुंडू, प्रधान, रोडवेज कर्मचारी महासभा।