Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूना कालेज का नामकरण शहीद अमृता देवी पर करने की मांग

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jul 2020 07:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहाबाद अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारनिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    भूना कालेज का नामकरण शहीद अमृता देवी पर करने की मांग

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

    अखिल भारतीय बिश्नोई युवा संगठन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण धारनियां व आत्मा राम डेलू की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिया। उन्होंने भूना कॉलेज के नामकरण की मांग रखी। एसडीएम संजय बिश्नोई को हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बिश्नोई युवा संगठन ने भूना कालेज का नामकरण शहीद अमृता देवी पर करने की मांग रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर हरनाम सिंह भादू ने कहा कि भारत जो कि बुद्ध, महावीर और गांधी जैसे महापुरुषों की धरती रहा है। यह वो धरती रही है जहां वृक्षों की केवल पूजा ही नही की जाती बल्कि उन्हें भगवान स्वरूप माना गया है। वहीं बिश्नोई धर्म को पर्यावरण संरक्षण के लिए जाना जाता है। इसका दुनिया भर में सबसे बड़ा उदाहरण बिश्नोई धर्म की माता अमृता देवी द्वारा सन 1730 में सैंकड़ो वृक्ष बचाने के लिए दिया गया महाबलिदान है। विश्व के इतिहास में 363 लोगों संग ऐसी अनूठी बलिदान की घटना जो इतिहास में अपना सही स्थान नही बना सकने के कारण प्रचारित न हो पाई, इस को विश्व पटल पर प्रस्तुत करने की जरूरत है। बिश्नोई युवा संगठन प्रदेश सरकार से मांग करता है कि फतेहाबाद के भूना में बन रहे राजकीय कॉलेज का नामकरण अमर शहीद अमृता देवी पर हो। ताकि ऐसी महाबलिदान की गाथा युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत बनी रहे। इस मौके पर परवीन धारनिया, हमनाम सिंह भादू, एडवोकेट आत्मा राम डेलू, एडवोकेट विष्णु डेलू, एडवोकेट भाल सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष खिचड़, मंगत राम, हरमीत सिंह, जितेंद्र पाल, संदीप कुमार सहित विभिन्न साथी उपस्थित रहे।