बॉडी बिल्डिंग में 55 किलोग्राम में दीपक रहा प्रथम
बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा की ओर से मिस्टर फतेहाबाद 2021 प्रतियोगिता का आयोजन श्री अरोड़वंश धर्मशाला में संपन्न हुआ।

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : बॉडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा की ओर से मिस्टर फतेहाबाद 2021 प्रतियोगिता का आयोजन श्री अरोड़वंश धर्मशाला में संपन्न हुआ। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेश सचदेवा व महासचिव सुभाष आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम में दीपक प्रथम, 60 किलोग्राम में सोनू प्रथम, 65 किलोग्राम में कुलदीप प्रथम, 70 किलोग्राम में रवि सैनी प्रथम, 75 किलोग्राम में गुरप्रीत प्रथम, 80 किलोग्राम में संजीत प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, रवि सैनी को ओवरऑल चैंपियन चुना गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जीजेयू, हिसार के डायरेक्टर आफ स्पोर्ट्स शशिभूषण लूथरा, सीडीएलयू सिरसा के डायरेक्टर आफ स्पोर्ट्स राजेंद्र सिंह मौजूद थे। जबकि अतिथि के रूप में कौशल आहुजा, गौरव शमर, मोहरी राम ग्रोवर, नेहा मित्तल पहुंचे। यह प्रतियोगिता एसोसिएशन के प्रदेश अनूप सिंह, महासचिव सतीश पोखरियाल, नेशनल जज जयसिंह की देखरेख में हुई। बाइट में अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सेमिनार
संवाद सूत्र, रतिया : खंड अध्यापक शिक्षण संस्थान बाइट जाखन दादी में 15 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता व शिक्षा देने के लिए एक अंत: संस्थान सेमिनार का आयोजन किया। सहायक प्रोफेसर हरी सिंह की देखरेख में इस सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। 23 छात्र अध्यापकों ने इस अवसर पर अपना पेपर प्रस्तुत किया व उपभोक्ता कानून व वर्तमान परि²श्य में उपभोक्ता जागरूकता की आवश्यकता आदि उप विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सेमिनार की शुरुआत दीपक प्रज्वलन संस्था प्राचार्य व सेमिनार चेयर पर्सन अजीत सिंह ने किया। छात्राओं ने तत्पश्चात सरस्वती वंदना की। स्पीकर महेंद्र सिंह प्रवक्ता हिदी में सेमिनार के प्रारंभ में उपभोक्ता अधिकारों पर चर्चा करते हुए जागरूक होने पर बल दिया। चंद्र नवदीप भारती रिटायर्ड प्रवक्ता इतिहास ने सेमिनार में को संबोधित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।