डीसी ने सिचाई विभाग के भवन व रेस्ट हाउस में बनाए गए वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम का किया अवलोकन
जागरण संवाददाता फतेहाबाद वर्षा जल संरक्षण आने वाले समय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। ह

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :
वर्षा जल संरक्षण आने वाले समय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। हम सभी को जल संरक्षण पर ध्यान देना होगा, ताकि आने वाली पीढिय़ों को पानी की उपलब्धतता सुनिश्चित हो सके। यह बात उपायुक्त प्रदीप कुमार ने गांव भोडिया खेड़ा में सिचाई विभाग के कार्यालय में बनाए गए वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम का अवलोकन करने के उपरांत कही। सिचाई विभाग के कार्यालय व कनाल रेस्ट हाउस में वर्षा जल संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनाया गया है जो सुचारू है और सही तरीके से काम कर रहा है।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जल को बचाना व संरक्षित करना हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है, क्योंकि आज किया गया जल बचाव ही कल के खुशहाल जीवन का आधार बनेगा। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि अगर आज जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया गया तो मानव जीवन को भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर जिला में जल शक्ति अभियान चलाया जा रहा है ताकि जल संरक्षण और जल की महत्ता की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों, सरकारी भवनों में छतों के पानी को एक स्थान पर उतारकर वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम द्वारा भूमि में वापिस भेजा जा सकता है। गिरते भू-जल स्तर को संतुलित करने के लिए यह प्रक्रिया बहुत की कारगर है। किसान भी इसे खेतों में इस्तेमाल कर सकते हैं और बोरिग करके बरसात के दिनों में पानी को भूमि में भेज सकते हैं। इससे जल स्तर में संतुलन बनेगा।
-----------------------------------------------
हर साल पानी हो रहा बर्बाद
उपायुक्त ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिग का उपयोग न होने की वजह से प्रतिवर्ष बरसात का पानी व्यर्थ चला जाता है। बारिश के पानी को कुछ खास तरीके से इकट्ठा करने की प्रक्रिया को ही वाटर हार्वेस्टिग कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वाटर हार्वेस्टिग न होने से भू-जल रिचार्ज नहीं हो पाता इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को बरसात के पानी को सहेजने के लिए काम करना होगा।
------------------------------
जल बचाने के लिए चलेगा जागरूकता अभियान
उपायुक्त ने कहा कि वर्षा जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम और विशेष कार्य योजनाएं तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसे जन अभियान बनाने की जरूरत है। अभियान को लेकर संबंधित विभागों को अलग-अलग कार्य भी सौंपे गए हैं। उपायुक्त ने सिचाई विभाग के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया और साफ सफाई की जायजा लिया। शौचालयों में साफ सफाई और पानी के सदुपयोग करने की प्रक्रिया की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की साफ सफाई को हमें अपने जीवन में ढालना होगा। जरूरत के अनुसार ही पानी का इस्तेमाल हो, इसके लिए आमजन को अपनी भूमिका अदा करनी होगी। इस अवसर पर सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, एक्सईएन मंदीप बेनीवाल, जेई सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।