जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। सत्संग के लिए घर से निकली महिला को कार सवार युवकों ने रोककर जबरन कार में खींच लिया और सोने की बालियां, हाथ के कंगन व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। रविवार सुबह नौ बजे नहर काॅलोनी क्षेत्र में गीता धर्मशाला के पास हुई इस वारदात से दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता सीमा रानी और उनके बेटे वेदप्रकाश के बयान दर्ज किए।
दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि शहर में पुलिस गश्त और बढ़ाई जाए ताकि महिलाओं व आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने विशेष टीम गठित कर दी है, जो आरोपितों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है, जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।