Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:41 PM (IST)
फतेहाबाद में रोडवेज बस में टिकट को लेकर विवाद का वीडियो वायरल हुआ। आरोप है कि कंडक्टर ने यात्री से किराया लिया पर टिकट नहीं दिया। वीडियो में यात्री और कंडक्टर के बीच बहस हुई। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया है। यह घटना 19 सितंबर को फतेहाबाद डिपो की बस में हुई थी जो राजस्थान के नोहर से आ रही थी।
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। रोडवेज बस में टिकट विवाद को लेकर तीन दिन बाद एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गई। जिसमें युवक को परिचालक टिकट तक नहीं दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने तुरंत परिचालक को सस्पेंड कर दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोप है कि बस में सवार राकेश कुमार नामक युवक से परिचालक कमलदीप ने किराया 10 रुपये वसूल किया, लेकिन टिकट नहीं दिया। इस विवाद का 3 मिनट 46 सेकेंड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। फतेहाबाद डिपो की यह बस शुक्रवार 19 सितंबर को राजस्थान के नोहर से फतेहाबाद आ रही थी।
राकेश कुमार नामक युवक भट्टू गांव से इस बस में चढ़ा। उसे गांव ढींगसरा में उतरना था। रोडवेज बस कंडक्टर ने उससे 10 रुपये किराया ले लिया। इसके बाद बोला टिकट अभी देता हूं। आरोप है कि फिर थोड़ी देर में टिकट देने के बजाय ड्राइवर के बराबर वाली सीट पर जाकर बैठ गया और विवाद हो गया।
युवक ने वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया। विभाग के पास भी यह वीडियो आ गई। जिसके बाद फतेहाबाद के ट्रैफिक मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने परिचालक कमलदीप को सस्पेंड कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।