Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 Sep 2021 11:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहाबाद हरियाणा ऐडेड कालेज नान टीचिग यूनियन के आह्वान पर एमएम क ...और पढ़ें

    Hero Image
    कालेज कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

    हरियाणा ऐडेड कालेज नान टीचिग यूनियन के आह्वान पर एमएम कालेज में कार्यरत कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन किया और ज्ञापन भेजा। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों में संशोधित मकान किराया भत्ता अगस्त, 2019 से लागू कर दिया है लेकिन ऐडेड कालेजों के कर्मचारी आज तक इस लाभ से वंचित है। सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों के कर्मचारियों का मकान किराया भत्ता सरकारी कालेजों में कार्यरत कर्मचारियों के समकक्ष है। इससे पहले प्रदेश में जब भी संशोधित मकान किराया भत्ता लागू हुआ है तो सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में भी उसके अनुरूप ही लागू किया गया। मकान किराया भत्ता नोटिफिकेशन लागू करवाने हेतु टीचिग और नॉन टीचिग यूनियन कई बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मिलकर गुहार लगा चुकी है लेकिन फाइल बहुत लंबे समय से वित्त विभाग में विचाराधीन है। सरकार के इस सौतेले व्यवहार से कर्मचारियों में पूर्ण रोष है। इसके परिणाम स्वरूप कालेज के गैर शैक्षिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन करके अपना रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि सरकार ने एचआरए की फाइल पर जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया तो इन कॉलेजों में कार्यरत कर्मचारियों को सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना मजबूरी हो जाएगा। ऐडेड कालेजों के कर्मचारियों को एसीपी, मेडिकल, एक्सग्रेशिया, सीसीएल इत्यादि लाभ भी नहीं मिलते। राज्य प्रधान सुरेंद्र सिंह दीमाना ने बताया कि यदि सरकार आने वाले समय में कुछ ठोस कदम नहीं उठाती तो यूनियन को मजबूरन पेन डाउन स्ट्राइक पर जाना पड़ेगा। पेन डाउन स्ट्राइक से यदि कॉलेज प्रशासन या छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नुकसान होगा तो उसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। इस अवसर पर यूनियन के जिला सचिव रमनदीप सिंह, नरेन्द्र सरदना, अनु जिदल, जितेन्द्र बत्रा, गुरप्रीत सिंह, नरोतम पंत, ताराचंद, मुकेश कुमार, जयप्रकाश तिवारी, श्याम नारायण, शम्मी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें