Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM फ्लाइंग का फतेहाबाद स्कूलों में इंस्पेक्शन, रिकॉर्ड खंगाले; शिक्षा गुणवत्ता और अनुशासन की भी हुई जांच

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:59 PM (IST)

    हिसार की सीएम फ्लाइंग टीम ने फतेहाबाद के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए औचक निरीक्षण किया। खाराखेड़ी के सीनियर सेकेंडरी और मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूलों में रिकॉर्ड जांचे गए। टीम ने छात्रों की उपस्थिति शिक्षकों की हाजिरी और मिड-डे मील की उपलब्धता का निरीक्षण किया। शिकायतों के आधार पर हुई इस कार्रवाई में सब कुछ ठीक पाया गया।

    Hero Image
    सरकारी स्कूलों में सीएम फ्लाइंग का छापा, रिकॉर्ड किए चेक

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए हिसार की सीएम फ्लाइंग टीम ने अचानक निरीक्षण किया। टीम गांव खाराखेड़ी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में पहुंची और प्रिंसिपल के कमरे में बैठकर स्कूल रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान तहसीलदार आशीष कुमार भी टीम के साथ मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग टीम को इन स्कूलों से संबंधित शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार और सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह की टीम बनाकर स्कूलों में भेजी गई। टीम ने स्कूल में उपस्थित स्टूडेंट्स की संख्या, उनके रिकॉर्ड, टीचर्स की हाजिरी, और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की समीक्षा की।

    निरीक्षण के दौरान मिड-डे मील योजना के तहत उपलब्ध राशन और उसके स्टॉक की भी जांच की गई। टीम ने सुनिश्चित किया कि बच्चों को पोषण और समय पर भोजन मिले। सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि टीचर्स के समय पर नहीं आने की गुप्त सूचना मिली थी, इसी आधार पर निरीक्षण किया गया।

    जांच के दौरान स्कूल के सभी रिकॉर्ड और हाजिरी बुक में सब कुछ ठीक पाया गया। सीएम फ्लाइंग टीम ने बताया कि इस प्रकार के निरीक्षण से न केवल स्कूलों में अनुशासन और गुणवत्ता सुनिश्चित होती है, बल्कि बच्चों के हित और उनके पोषण की स्थिति पर भी नजर रखी जा सकती है।