Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर करी सड़कें बनेंगी माडल, चयन करने के दिए आदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 11:01 PM (IST)

    जागरण संवाददाता फतेहाबाद सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात व्यवस्था का सु

    Hero Image
    शहर करी सड़कें बनेंगी माडल, चयन करने के दिए आदेश

    जागरण संवाददाता, फतेहाबाद

    सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात व्यवस्था का सु²ढ़ होना बहुत ही जरूरी है। ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों, हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल न करने वालो, ड्राइविग करते समय मोबाइल इस्तेमाल करने व यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में भी जागरूक करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये निर्देश उपायुक्त प्रदीप कुमार ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उपायुक्त ने हांसपुर चौक पर चल रहे सर्विस लेन कार्य की समीक्षा की और कहा कि इस लेन के बनने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस लेन के बनने के बाद इस पर विशेष निगरानी कर समीक्षा की जाए कि लेन बनने के बाद दुर्घटनाओं में कमी आई है या नहीं। उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाए।

    ------------------------------

    एटीआर समय पर भिजवाने के दिए आदेश

    विभाग अपने कार्यों की एटीआर समय पर संबंधित विभाग को भिजवाएं। सड़क सुरक्षा के तहत सर्विस रोड निर्माण, सड़क मरम्मत, ट्रैफिक लाइट, गढ्ढे भरवाना, पेड़ों की टहनियों की कटाई आदि कार्यों को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। डीसी ने मेनेजर संदीप कुमार एचएसआइआइडीसी, जगसीर सिंह एपीपीओ एग्रीकल्चर, अश्वनी चालिया एसडीओ काढा, राजेश कुमार डीएफओ गजेंदर कुमार, राजेश कुमार, सुबेर सिंह जेई एमसी भूना एमई यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के आदेश दिए है। माडल सड़क का चुनाव करने के दिए आदेश

    उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि विभागों द्वारा पांच किलोमीटर तक के रोड को माडल रोड के रूप में विकसित किया जाना है। विभाग अपने पांच किलोमीटर के रोड को चिन्हित करते हुए उसे माडल रोड बनाने का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करें। उपायुक्त ने कहा कि सड़कों पर मार्किंग की जाए और सांकेतिक बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ों की छंटाई करवाई जाए। इसके अलावा ब्लैक स्पाट के संबंध में गंभीरता से कार्य करें और दुर्घटनाओं के कारण जानकर उन्हें दूर करवाएं और मार्किंग व लाइटिग के साथ.साथ पेड़ों पर भी पेंट करवाया जाए। सड़कों के गड्ढों को ठीक करने के दिए आदेश

    निर्देश दिए कि संबंधित विभाग जिला में सड़कों के बीच में बने गड्ढों को जल्द से जल्द भरवाए ताकि सड़क पर पानी का जमाव न हो। इसके साथ ही सड़क के साथ लगते नालों की सफाई करवाई जाए ताकि सड़क पर पानी का बहाव न हो। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, आरटीए संजय बिश्नोई , एसडीएम डा. वीरेंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, डीएफओ राजेश कुमार, कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक सहित एनजीओ के पदाधिकारी मौजूद रहे।