Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, फतेहाबाद के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:19 AM (IST)

    रतिया के पास एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दुखद मौत हो गई। बरकत सिंह उनकी पत्नी मनप्रीत कौर और बेटी तनवीर कौर की जान चली गई जबकि उनका छोटा बेटा घायल हो गया। यह हादसा सिरसा-मानसा नेशनल हाईवे पर हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में रतिया के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है।

    संवाद सूत्र, रतिया/मानसा। फतेहाबाद जिला के रतिया उपमंडल के गांव सरदारेवाला के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की पंजाब के भंम्मे खुर्द के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना शनिवार दोपहर सिरसा-मानसा नेशनल हाईवे पर हुई। हादसे में पति-पत्नी और बेटी की जान चली गई, जबकि दो वर्षीय बेटा घायल हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार गांव सरदारेवाला निवासी बरकत सिंह(35), उसकी पत्नी मनप्रीत कौर(32), पांच वर्षीय बेटी तनवीर कौर और दो वर्षीय बेटे रणवीर सिंह के साथ अपने ससुराल में शादी समारोह से मोटरसाइकिल पर अपने गांव लौट रहे थे।

    इसी दौरान भंम्मे खुर्द के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बरकत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी मनप्रीत कौर को सिविल अस्पताल मानसा और बेटी तनवीर कौर को सरदूलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

    बेटे रणवीर को चोट लगने पर इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बरकत सिंह गांव में करियाणा की दुकान करता था। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। झुनीर पुलिस ने बताया कि कार चालक मौके से फरार हो गया। गाड़ी नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।