Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fatehabad News: कैबिनेट मंत्री ने गायों के लिए काटा 5,111 किलो का गौ मिष्ठान केक, भजन कीर्तन कर जलाए दीये

    By Rajesh Kumar Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Tue, 23 Jan 2024 09:27 PM (IST)

    भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के उद्घाटन पर शिवनंदी गौशाला में कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गऊ माता के लिए 5111 किलो का केक काटा है। ये केक काटकर उन्होंने गायों को खिलाया। साथ ही शिव नंदीशाला में लोगों ने दीप जलाकर पटाखे फोड़कर इस उत्सव का आनंद लिया। कमेटी सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। वहीं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री ने गायों के लिए काटा 5,111 किलो का गौ मिष्ठान केक।

    संवाद सहयोगी, टोहाना (फतेहाबाद)। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के उद्घाटन पर शिवनंदी गौशाला में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने गऊ माता के लिए 5,111 किलों के केक को काटकर गायों को खिलाया। वहीं, उन्होंने भगवान श्रीराम लला की आरती की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिव नंदीशाला में जलाए गए दीप

    इससे पूर्व शिव नंदीशाला में सुबह 10 बजे हवन तथा 11 बजे लाइव प्रसारण किया गया। उसके बाद खीर का प्रसाद वितरित किया गया । कमेटी सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताया। वहीं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। लोगों ने नंदी शाला के अंदर भजन कीर्तन किया और रात के समय दीप जलाकर व पटाखे फोड़ कर दिवाली के रूप में मनाया।

    इस अवसर पर संयोजक धर्मपाल सैनी, नप चेयरमैन नरेश बंसल, वाइस चेयरपर्सन नीरू सैनी, पार्षद संजय सपड़ा, पार्षद प्रतिनिधि शंकर मित्तल आदि उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें: Bhiwani Crime: 12वीं के छात्र ने साढ़े पांच साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, पॉक्सो के तहत मामला दर्ज